सुपर स्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘दरबार’की शूटिंग भी पूरी कर ली है। फिल्म की रिलीज होने से पहले उसकी कामयाबी के लिए रजनीकांत ने अपनी बेटी एश्वर्या व दामाद धनुष के साथ केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और बाबा का रुद्राभिषेक किया।
इससे पहले उन्होंने शीशमझाड़ी स्थित अपने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में ऐश्वर्या धनुष के साथ यहां स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
यहां पर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी केदार लिंग ने उनके हाथों बाबा केदार की पूजा का संकल्प कराया। करीब आधा घंटे तक पूजा-अर्चना के साथ रजनीकांत ने बाबा का रुद्राभिषेक किया और मंदाकिनी व सरस्वती नदी के जल से जलाभिषेक किया। सोमवार को उन्होंने गुरु के कक्ष में कुछ देर ध्यान लगाया। इसके बाद उन्होंने गुरु के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
जैसे ही राजनीकांत के आश्रम में मौजूद होने की खबर फैली, आश्रम में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे – जिनमें दक्षिणी राज्यों के तीर्थयात्री शामिल थे जो चार धाम की तीर्थ यात्रा के लिए आए थे। राजनीकांत ने धाम में मौदूज श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन भी किया।
अभिनेता ने बाद में त्रिवेणी गंगा घाट पर शाम गंगा आरती में भाग लिया। अभिनेता और उनकी बेटी, पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम क्षेत्र और टिहरी गढ़वाल के रामझूला-मुनि-की-रेती में भी गए।
बता दें कि रजनीकांत अपने गुरु स्वामी दयानंद के आश्रम आते रहते हैं। बीते वर्ष आठ मार्च और फिर पहली अगस्त को भी वे यहां आए थे। अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रोबोट’ की शूटिंग पूरी करने के बाद रजनीकांत गुरु के आश्रम आए थे।
करीब डेढ़ घंटे धाम में रुकने के बाद वे सुबह 10.30 बजे श्रीबदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
वर्कफ्रंट की बात करे तो रजनीकान्त 25 साल बाद एक बार फिर पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले है इस फिल्म में उनके अपोजिट नयनतारा फिल्म की हीरोइन होंगी। यह फिल्म 15 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है।