टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अब कॉमेडियन ने भी अपनी पहचान बना रहे है. भारत में कई पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन टीवी, फिल्मों और इवेंट्स को अपनी कॉमेडी से खास बनाते है. इनके जोक्स और मजेदार अंदाज फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है. वही ये कॉमेडियन अपनी कॉमेडी से लाखों का कारोबार करते है. तो आइये आज जानते है पॉपुलर कॉमेडियन की नेटवर्थ कितनी है.
कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा कई दशकों से लोगों को हंसाते आ रहे है. कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ को जीतकर की थी. कपिल शर्मा ने हिंदी सहित कई पंजाबी शो में भी काम किया और कुल 9 लाफ्टर शो जीते थे. कपिल अपना कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो चलते है वही वह बॉलीवुड इवेंट्स पर एंकरिंग भी करते हैं. इसके साथ ही वो बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक महीने में लगभग 3 करोड़ रुपये कमा लेते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ करीब 245 करोड़ रुपये है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने के दौरान 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें एम्स में एडमिट करवाया गया। खबरें सामने आ रही की उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है। लेकिन हाल ही में उनके परिवार की ओर से स्टेटमेंट जारी कर बताया गया है कि उनकी हालत अब स्थिर है। राजू ने अपने करियर में टीवी शोज, कॉमेडी शोज अवॉर्ड होस्ट कर के लाखों की कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह एक कॉमेडी शो से लाखों रुपया चार्ज करते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 15 से 20 करोड़ रुपए है। राजू के कार कलेक्शन में ऑडी Q7 शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपए है। इसके अलावा उनकी कार कलेक्शन में 40 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और एक इनोवा कार भी शामिल है।
मशहूर कॉमेडियन और इंडिया की लॉफ्टर क्विन के नाम से जाने जानी वाली भारती सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम कमाया है. भारती ने अपने करियर में कई सारे शो होस्ट किए है. वही भारती कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी नज़र आ चुकी है. उन्होंने खतरा खतरा खतरा शो भी होस्ट किया है वही हाल ही में उन्हें हुनरबाज़ शो होस्ट करते देखा गया था. भारती शो होस्ट करने के लिए एक एपिसोड के करीब 7 से 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वही उनकी कुल नेटवर्थ करीब 22 करोड़ रुपये है. शो होस्टिंग के सिवा भारती खूब का यूट्यूब चैनल भी चलाती है और उससे भी मोटी कमाई करती है.
कॉमेडी की दुनिया में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम भी काफी पॉपुलर है. वह तमाम कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। उन्हें कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में काफी पसंद किया जाता है. इस शो में अपनी कॉमेडी से कृष्णा दर्शकों को खूब लोटपोट करते है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ करीब 22 करोड़ रुपये है और वह महीने में 36 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं।
सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी से घर-घर में खास पहचान बनाई है. वैसे तो सुनील ग्रोवर ने कई किरदार निभाए है लेकिन उनका डॉक्टर गुलाटी वाला किरदार सबसे अधिक प्रसिद्ध रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील की कुल संपत्ति करीब 18 करोड़ रुपये है। वह महीने में करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं।
सुदेश लहरी ने कई स्टेज शो पर कॉमेडी कर लोगों को लोटपोट किया है। वही सुदेश कई कॉमेडी शो में भी नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदेश लहरी की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है। वह महीने में 25 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…