Entertainment News

पब्लिसिटी स्टंट के लिए शादी तक कर लेती राखी सावंत, जानिए राखी के बड़े विवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी राखी सावंत का कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा से गहरा नाता है. राखी अक्सर किसी न किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में बनी रहती है. वही राखी को कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन कहा जाता है. फ़िलहाल राखी सावंत अपनी शादी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है तो आइये आज जानते है राखी सावंत से जुडी कॉन्ट्रोवर्सी।

रितेश संग शादी और तलाक

Rakhi Sawant Announces Split With Husband Ritesh

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने कथित तौर पर साल 2019 में एनआरआई रितेश संग शादी की हालांकि दो सालों तक उनके पति को किसी ने देखा नहीं था लेकिन बिग बॉस सीजन 15 में राखी के पति रितेश को देखा गया था. अचानक से रितेश के सामने आने से भी दर्शकों के मन में कई सवाल पैदा हुए थे. बिग बॉस से राखी बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने रितेश से लीगल तरीके से शादी नहीं की है। रितेश पहले से शादीशुदा हैं। रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है। स्निग्धा का इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने रितेश पर मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। वही अब वैलेंटाइन डे से पहले राखी ने रितेश के साथ अपनी तलाक की घोषणा की है. जिसके बाद से यूज़र्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है.

दीपक कलाल संग शादी का एलान

Rakhi sawant Announced marriage with Deepak Kalal

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने साल 2018 में दीपक कलाल के साथ शादी करने का ऐलान किया था. वही शादी की डेट 31 दिसंबर 2018 फाइनल की गई और दोनों लॉस एंजेलिस में शादी करने वाले थे, सिर्फ इतना ही नहीं राखी ने लाइव हनीमून मनाने का भी ऐलान किया। लेकिन ये शादी नहीं हुए ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट था जिसके बाद राखी को काफी ट्रोल किया गया था.

राखी सावंत का स्वयंवर

Rakhi Sawant’s swayamwar

राखी सावंत ने कई उतार चढ़ाव और संघर्ष करने के बाद इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है. साल 2009 में राखी सावंत का स्वयंवर हुआ था वही इस रियेलिटी शो में उन्हें उनका जीवनसाथी भी मिल गया था, शो में राखी ने एनआरआई इलेश पारुंजवाला से सगाई तक कर ली थी लेकिन बाद में राखी ने खुद इस रिश्ते को तोड़ दिया था. जिसके बाद राखी ने खुलासा किया था की उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए सगाई की थी.

मीका के साथ किसिंग

Rakhi Sawant And Mika Singh’s Kissing Controversy

राखी को साल 2006 में मीका सिंह ने उनकी बर्थडे पार्टी में जबरन किस किया था. जिसके बाद राखी ने खूब बवाल मचा दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने मीका सिंह के साथ हुई ‘किस कंट्रोवर्सी’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब ये सब हुआ था, तो मेरी मां इससे काफी ज्यादा नाराज हो गई थीं. मां उस वक्त इतना नाराज थीं कि उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पैदा होते ही क्यों नहीं मर गई थी. इस कॉन्ट्रोवर्सी के सालों बाद राखी और मीका सिंह का पैचअप हुआ और फ़िलहाल दोनों अब दोस्त हैं.

बाबा रामदेव संग शादी का एलान

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने बाबा रामदेव को लेकर एक विवादित बयान दिया था. राखी ने कहा था कि अगर योगगुरु बाबा रामदेव उनसे शादी करने की हामी भरते हैं तो वे उनके साथ सात फेरे लेने को तैयार हैं. वही रामदेव ने भी कहा था, ”राखी सावंत एक शो में मिली थीं और भागकर उनके पीछे पड़ गईं। राखी के इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago