Ranbir Kapoor Flaunts Wife, Alia Bhatt's Name On His 'Mehendi', pictures went viral from mehendi ceremony
बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में एक और कपल का नाम शुमार हो गया है जो कि है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक दूसरे से 14 अप्रैल यानी गुरुवार को वास्तु अपार्टमेंट में शादी कर ली है। शादी में फैमिली मेंबर्स के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद रहे. शादी के बाद से सोशल मीडिया पर कपल की कई वीडियो और फोटो छाई हुई है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में शादी कर ली है. आलिया रणबीर ने अपनी शादी में डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिज़ाइन ऑउटफिट पहने थे. आलिया ने शादी के कुछ समय बाद ही शादी की तस्वीरें शेयर कर दी थी वही शादी के दो दिन बाद 16 अप्रैल को आलिया ने शादी से पहले मेहँदी की तस्वीरें शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.
आलिया ने अपनी मेहंदी फंक्शन में पिंक कलर का खूबसूरत लेहंगा पहना था वही रणबीर ने मेहंदी में पिंक कलर का कुर्ता पजामा पहने दिखे. आलिया ने मेहँदी की कई तस्वीरें शेयर की है जिनमे से एक में आलिया रणबीर की बाहों में खोई नज़र आयी. वही दूसरी फोटो में आलिया अपने दोस्तों के साथ बैठे और महंदी लगवाते नज़र आयी. तीसरी फोटो में रणबीर अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की फोटो पकड़े नज़र आये. इसके सिवा अन्य एक फोटो में रणबीर के हाथ पर मेहँदी से दिल में आलिया लिखा नज़र आया वही इसके साथ 8 नंबर लिखा दिखा माना जाता है कि ये अंक अनंत को दर्शाता है. अन्य फोटो में रणबीर अपनी माँ नीतू कपूर के साथ डांस करते दिखे. आखिरी तस्वीर में आलिया रणबीर को गले लगाई नज़र आयी.
आलिया ने तस्वीर शेयर कर लिखा: मेहंदी एक सपने की तरह थी। वह प्यार से भरा दिन था, परिवार, हमारे सबसे अच्छे दोस्त, ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज़, लड़कों का एक सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान डीजे बजा रहा था, मिस्टर कपूर का दिया एक बड़ा सरप्राइज यह सब कुछ मेरे जीवन का सबसे आनंदपूर्ण समय था। तस्वीर शेयर करते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
शादी के बाद अब कपल कुछ दिन वेकेशन पर जाने वाला है रणबीर ने अपने काम से कुछ समय का ब्रेक लिया है खबरों के अनुसार कपल हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जा सकता है. वही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कोई वेडिंग रिसेप्शन नहीं करेंगे। शादी की सभी रस्में खत्म हो गई है. इसकी जानकारी खुद नीतू कपूर ने दी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…