Entertainment News

रशमी देसाई शादीशुदा एक्टर को कर चुकी है डेट, प्यार में मिला धोखा

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटस्टेंट रह चुकी रशमी देसाई का आज 35वां जन्मदिन है. रशमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है साथ ही अपने हॉट फोटोशूट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. वही रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुखियों में बनी रहती है.

Rashmi Desai is celebrating her 35th birthday

टीवी में रशमी नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस का रियल नेम शिवानी देसाई है. रशमी असम के नागावं में जन्मी थी. रशमी ने साल 2002 में टेलीविज़न शो कन्यादान से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था, लेकिन रश्मि को टीवी शो उतरन से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में रशमी अपने को स्टार नन्दीश संधू से प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी और 12 फरवरी 2012 को रशमी और नंदीश शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों के बीच कुछ सही नहीं था जिस वजह से दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और शादी के चार साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.

Rashmi Desai had dated a married actor Arhaan Khan, got cheated in love

नंदीश संधू से तलाक होने के बाद साल 2018 में रशमी की मुलाकात हुई टीवी एक्टर अरहान से हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे और साल 2019 में दोनों ने बिग बॉस में एक साथ कदम रखा था. रशमी को अरहान से काफी प्यार हो गया था. वही अरहान ने भी अपना प्यार दिखते हुए नेशनल टीवी पर बिग बॉस के शो में रश्मि को प्रपोज़ भी किया था. लेकिन इस सीजन में रशमी के सामने अरहान का शॉकिंग सच बाहर आया था. रशमी को प्रपोज़ करने के बाद सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर खुलासा किया कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं. ये सुनकर न सिर्फ रशमी देसाई बल्कि शो के सभी कंटेस्टेंट और दर्शक भी शॉक्ड रह गए थे. सलमान खान ने बताया कि अरहान ने रशमी के साथ रिश्ते में रहते हुए भी इस सच को उनसे छिपाए रखा था. इस खुलासे के बाद दोनों के बीच काफी फासले आ गए और रश्मि व अरहान एक दूसरे के अलग हो गए थे.

रशमी ने टीवी शो से पहले भोजपुरी फिल्मो में भी काम किया हुआ है. रशमी भोजपुरी फिल्मो में भी काफी छाई हुई थी. इसके साथ ही रशमी भोजपुरी और असमी के अलावा मणिपुरी और बंगाली सिनेमा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वही रशमी टेलीविज़न के कई शो में नज़र आ चुकी है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago