ज़ी टीवी पर आने वाला सभी का पसंदीदा शो “कुंडली भाग्य” दर्शको को खूब पसंद आता है. शो में नज़र आने वाले सितारें और उनके टैलेंट को दर्शक खूब पसंद करते है और इसी वजह से दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के बारे में सभी चीज़े जानना भी पसंद करते है. तो आइये आज हम आपको बताएंगे कुंडली भाग्य के आपके सभी पसंदीदा कलाकारों के असली परिवार के बारे में बताते है.
कुंडली भाग्य में प्रीता अरोरा के मुख्य किरदार में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. अपने अभिनय से श्रद्धा आर्य ने दर्शकों के दिलों में लिए अपनी छाप छोड़ी है. रियल लाइफ में श्रद्धा की फैमिली में उनके मम्मी पापा भाई और एक बहन है. वही हाल ही में श्रद्धा ने दिल्ली बेस्ड नेवी मैन राहुल नागपाल से शादी रचाई है.
टीवी एक्टर धीरज धूपर को कुंडली भाग्य में आप सभी ने करन लूथरा के मुख्य किरदार में देखा हैं. टीवी शोज के पहले करन ने 100 से ज्यादा एडवेर्टीस्मेंट्स में भी काम किया है। धीरज की रियल लाइफ फैमिली में उनके माता-पिता और भाई बहन है इसके साथ ही धीरज शादीशुदा है, धीरज ने साल 2016 में विन्नी अरोरा से शादी की थी.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य शो में पृथ्वी मल्होत्रा के रूप में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी है. संजय टीवी दुनिया पर कई सालों से राज करते आए हैं, टीवी शो जैसे सावधान इंडिया, फियर फाइल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. असल ज़िंदगी में संजय अपनी मंगेतर पूनम प्रीत भाटिया से 28 नवम्बर यानि आज शादी करने वाले है.
अंजुम फकीह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अंजुम इन दिनों कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोरा के किरदार में नज़र आ रही है. इससे पहले वह MTV’s Chat House, टाइम कैफ़े और तेरे शहर में काम कर चुकी है. इसके साथ ही अंजुम एक मॉडल के तौर पर भी काम कर चुकी है. अंजुम ने अपने एक्टिंग के सपने को आगे बढ़ाने के लिए 2009 में अपने रूढ़िवादी परिवार को छोड़ दिया था. अंजुम ने कुछ समय पहले अपने रिलेशन को सबके सामने खोला था, अंजुम अभिनेता Kettan Singh को डेट कर रही थी हालाँकि कुछ समय बाद ही ये कपल अलग हो गया था. वही इस शो में नज़र आ रहे अभिषेक कपूर के साथ भी अंजुम के अफेयर की खबरे सामने आयी थी हालांकि दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.
मॉडल से एक्टर बने मनित जौरा कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा का किरदार निभा रहें, हालाँकि मनित जौरा ने 4 साल बाद ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कह दिया है. मनित जौरा के असली परिवार में उनके माता पिता और एक बहन, एक भाई भी है. मनित बैंड बाजा बारात, लव शगुन जैसी फिल्मों का हिसा भी रह चुके हैं।
कुंडली भाग्य में शर्लिन खुर्राना के किरदार में नज़र आ रही है. रूही एक समय मॉडलिंग किया करती थीं. रूही ने साल 2019 में एक्टर शैलेंद्र सानियोल से शादी की थी, शादी से पहले दोनों ने लगभग 13 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था।
कुंडली भाग्य शो में समीर लूथरा के किरदार से पहचान बनाने वाले एक्टर अभिषेक कपूर एक क्रिकेटर रह चुके है. 14 सालों तक विराट के साथ क्रिकेट खेलने के बाद अभिषेक छोटे पर्दे पर आए और हिट हो गए. अभिषेक कपूर का इस शो में नज़र आरही अंजुम फकीह को डेट करने की खबरे सामने आयी थी लेकिन दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…