स्टार प्लस का सीरियल पांड्या स्टोर दर्शको के बीच काफी पॉपुलर है फैन्स इस शो को देखना काफी पसंद करते है और साथ ही अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में भी जानने को उत्सुक रहते है तो आइये आज हम पांड्या स्टोर के स्टार कास्ट की रियल फैमिली के बारे में जानते है.
शो में मेन लीड में धरा के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस शाइनी दोशी शो में संस्कारी बहू रोल में नज़र आती है, लेकिन असल ज़िंदगी में शाइनी दोशी काफी बोल्ड है. 15 जुलाई को शाइनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ सात फेरे लिए थे.
टीवी शो पंड्या स्टोर में गौतम पंड्या का किरदार निभा रहे किंशुक महाजान को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. किंशुक टीवी के कई पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुके है वो मॉडलिंग इवेंट्स और विज्ञापनों का भी हिस्सा रहे है. किंशुक महाजान के परिवार में उनकी माता और पिता है. किंशुक ने साल 2011 में अपने बचपन के प्यार दिव्या गुप्ता से शादी की थी. किंशुक और दिव्या 2 बच्चो के पेरेंट्स है.
टीवी शो ‘पांड्या स्टोर’ में देव पंड्या के किरदार में नजर आ रहे ऐक्टर अक्षय खरोड़िया ने 19 जून को गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा के साथ शादी के सात फेरे लिए थे।
पंड्या स्टोर में सुमन पंड्या के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान को दर्शक काफी पसंद करते है. कृतिका देसाई खान के परिवार में उनके पिता है. कृतिका देसाई खान ने खुद से 11 साल बड़े अभिनेता इम्तियाज खान से शादी की थी लेकिन पिछले साल 16 मार्च 2020 इम्तियाज खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. कृतिका और इम्तियाज की एक बेटी है आएशा खान.
टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों टेलीविजन शो पंड्या स्टोर में शिवा पंड्या के रोल से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कम ही लोगों को यह बात पता है कि कंवर एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक स्टार किड हैं, कंवर ढिल्लों अनुभवी एक्टर दीप ढिल्लों के बेटे हैं. खबरों की मने तो कंवर ढिल्लों पंड्या स्टोर में नज़र आ रही एक्ट्रेस एलिस कौशिक को डेट कर रहे है, लेकिन इस कपल ने खुद को सिर्फ दोस्त ही बताया है.
शिवा पंड्या की पत्नी रावी पांड्या के किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस एलिस कौशिक भी दर्शको को काफी पसंद आ रही है. पंड्या स्टोर से पहले एलिस तो टीवी शो कहा हम कहा तुम में देखा गया था. एलिस कौशिक अपने ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों को डेट कर रही है. अक्सर दोनों को साथ में देखा गया है. हालाँकि कपल ने डेटिंग की खबरों को नाकारा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…