Entertainment News

रितेश देशमुख और जेनेलिया दोस्त शब्बीर अहलूवालिया और उसकी पत्नी संग मस्ती करते दिखे

बॉलीवुड का पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा काफी चर्चा में बने हुए है. दोनों अक्सर अपनी कई क्यूट और प्यारी वीडियो, तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते है और वही फैंस भी इस कपल पर अपना प्यार खूब लुटाते है.

Riteish Deshmukh and Genelia were seen having fun with friend Shabir Ahluwalia and his wife

वही हाल ही में रितेश और जेनेलिया अपने दोस्त और टेलीविज़न कपल शब्बीर अहलूवालिया और उसकी पत्नी कांची कौल और बच्चो संग वेकेशन पर गए है. जिसकी तस्वीर और वीडियो जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. इस वीडियो में चारो यॉट पर मस्ती करते नज़र आये. और साथ ही जागो जागो सुबह हो गयी गाने पर खूब एन्जॉय करते नज़र आये.

वीडियो में आगे रितेश गाने के साथ लिप सींग करते देखे वही पीछे जेनेलिया, कांची और शब्बीर डांस करते दिखे. यॉट पर इनकी सुबह की इस खूबसूरत वीडियो से फैंस को जागते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा: जागो जागो सुबह हो गयी. वाही साथ ही बच्चो के साथ मस्ती करते हुए भी जेनेलिया ने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी.

Genelia D’Souza enjoying with her children and Shabir Ahluwalia’s kids

वही एक स्टोरी में रितेश और शब्बीर कैमरा पकडे दिखे जिसके साथ जेनेलिया ने लिखा बेस्ट डेड्स एवर. फैंस इनकी इस मस्ती भरी ट्रिप को काफी पसंद कर रहे है और जेनेलिया की शेयर वीडियो भी सभी को काफी पसंद आ रही है वही कांची ने भी इसी सांग पर वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें कांची आगे लिप सींग करती दिखी वही रितेश जेनेलिया और शब्बीर भी पीछे खड़े गाने को एन्जॉय करते दिखे।

Riteish Deshmukh and Shabir Ahluwalia

इससे कुछ समय पहले भी रितेश जेनेलिया अपने कुछ दोस्तों के साथ मस्ती करते नज़र आए थे जिसमे शब्बीर अहलूवालिया और उनकी पत्नी के अलावा आशीष चौधरी और शमिता बंगारगी नज़ारा आए. इस वीडियो में सभी 6 दोस्त झूमकर डांस करते दिखे. ये सभी मराठी हिट फिल्म ‘सैराट’ का फेमस सॉन्ग ‘झिंगाट’ पर तहलका मचाते नज़र आये थे. फैंस ने इस वीडियो को भी काफी प्यार दिया था.

हाल ही में रितेश और जेनेलिया की शादी को आठ साल पुरे हुए है. रितेश और जेनेलिया ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट करने के बाद 3 फरवरी 2012 में शादी कर ली थी. अब इस जोड़ी के दो बच्चे भी हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago