बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल 24 अक्टूबर को सिंगर रोहन प्रीत के साथ बड़ी धूम धाम से शादी की थी. वही इस कपल की शादी को एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर शादी की सालगिरह पर बधाई दी.
रोहनप्रीत सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पिछले एक साल में मेरा जीवन! हमें सालगिरह मुबारक !! शुक्र है। कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं नेहा कक्कड़ तुम मेरे सब कुछ हो !! सच्ची नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा है। साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया। आप सभी को धन्यवाद नेहू और परिवार।’
इसके साथ ही रोहन ने परिवार और फैन्स का शुक्रिया करते हुए कहा: ‘मैं मॉम डैड टोनी भाई सोनू दीदी जीजू भाभी और परिवार के सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया और मुझे अपना ढेर सारा प्यार दिया। #NeHearts और हमारे शुभचिंतकों को नहीं भूल सकता जो हमेशा हम पर अपना प्यार बरसाते हैं. इस पोस्ट पर फैन्स और फ्रेंड्स कमेंट कर इस कपल को ढ़ेरो बधाइयां दे रहे है.
बात करे इन दोनों की लव स्टोरी की नेहा ने खुलासा कर बताया था कि ये दोनों पहली बार 2020 अगस्त के महीने में चंडीगढ़ में मिले थे. नेहा ने कहा की रोहनप्रीत को भी पहली मुलाकात से जुड़ी सारी बातें याद हैं. वही जब रोहनप्रीत से पहली मुलाकात का पूछा गया तो रोहन ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. साथ ही रोहन ने आगे बताया कि जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने ही दिया था. ऐसे ही इन दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच धूम धाम से शादी की.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…