Neha Kakkar-Rohanpreet Singh's first wedding anniversary celebration
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल 24 अक्टूबर को सिंगर रोहन प्रीत के साथ बड़ी धूम धाम से शादी की थी. वही इस कपल की शादी को एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर शादी की सालगिरह पर बधाई दी.
रोहनप्रीत सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पिछले एक साल में मेरा जीवन! हमें सालगिरह मुबारक !! शुक्र है। कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं नेहा कक्कड़ तुम मेरे सब कुछ हो !! सच्ची नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा है। साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया। आप सभी को धन्यवाद नेहू और परिवार।’
इसके साथ ही रोहन ने परिवार और फैन्स का शुक्रिया करते हुए कहा: ‘मैं मॉम डैड टोनी भाई सोनू दीदी जीजू भाभी और परिवार के सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया और मुझे अपना ढेर सारा प्यार दिया। #NeHearts और हमारे शुभचिंतकों को नहीं भूल सकता जो हमेशा हम पर अपना प्यार बरसाते हैं. इस पोस्ट पर फैन्स और फ्रेंड्स कमेंट कर इस कपल को ढ़ेरो बधाइयां दे रहे है.
बात करे इन दोनों की लव स्टोरी की नेहा ने खुलासा कर बताया था कि ये दोनों पहली बार 2020 अगस्त के महीने में चंडीगढ़ में मिले थे. नेहा ने कहा की रोहनप्रीत को भी पहली मुलाकात से जुड़ी सारी बातें याद हैं. वही जब रोहनप्रीत से पहली मुलाकात का पूछा गया तो रोहन ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. साथ ही रोहन ने आगे बताया कि जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी नेहा ने ही दिया था. ऐसे ही इन दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच धूम धाम से शादी की.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…