Rohit Shetty to Raj Kumar Hirani, know the wives of these popular Bollywood directors
बॉलीवुड की दुनिया में कई फिल्म डायरेक्टर्स हैं जिन्हें अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नियों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के डायरेक्टर्स की पत्नियों के बारे में.
बॉलीवुड के एक्शन फिल्म के मास्टरमैन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने साल 2005 में माया से शादी की थी. माया पेशे से एक बैंकर हैं. रोहित शेट्टी की पत्नी माया लाइमलाइट से बेहद दूर रहती है, रोहित और माया का एक बेटा भी है.
टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाई जान जैसी सफल फिल्में बनाने वाले कबीर खान ने पॉपुलर टीवी होस्ट मिनी माथुर से शादी की है. मिनी ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन ऑयडल के चार सीजन को खुद संभाला था। इससे पहले वह फेमस टीवी चैनल एमटीवी पर कई शोज को होस्ट कर चुकी हैं।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु एक मल्टीमीडिया और एडवर्टाइजिंग फील्ड की तानी से शादी रचाई है. अनुराग की तानी से मुलाकात गुवाहटी में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के दौरान हुई थी और उस समय तानी अनुराग की बॉस हुआ करती थी लेकिन धीरे धीरे दोनों की एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.
आशुतोष गवारिकर ने बॉलीवुड को ‘लगान’ और ‘स्वदेश’ जैसी फिल्में दी है. आशुतोष गवारिकर ने सुनीता से शादी की है. सुनीता एक प्रोड्यूसर हैं और एक्टर देब मुखर्जी की बेटी हैं वही सुनीता फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बहन हैं।
जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने एक लेखक, पत्रकार, फिल्म क्रिटिक और डायरेक्टर अनुपमा चोपड़ा से शादी की है। बता दें कि अनुपमा ने हिंदी सिनेमा पर कई किताबें भी लिखी हैं।
बॉलीवुड को ओमकारा, कमीने, 7 खून माफ और इश्किया जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सिंगर रेखा भारद्वा से शादी की। रेखा की पहली एलबम ‘इश्क-इश्क’ साल 2002 में आई थी। रेखा ने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट सॉन्ग गाए हैं।
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अश्विनी अय्यर से शादी की है. अश्विनी पॉपुलर एडवर्टाइजिंग एजेंसी लियो बर्नेट में 15 साल काम कर चुकी हैं जो भारत और एशिया में स्टोरी टेलिंग का सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है वही अश्विनी ने साल 2016 में अपनी पहली फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ डायरेक्ट की थी.
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने बॉलीवुड को मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी कई हिट फिल्मे दी है. राज कुमार हिरानी ने मनजीत लांबा से शादी की है जो कि एयर इंडिया में एक पायलट के तौर पर काम कर चुकी हैं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…