रोहित शेट्टी से राज कुमार हिरानी तक जानिए इन पॉपुलर बॉलीवुड डायरेक्टर्स की पत्नियां

Bollywood directors

बॉलीवुड की दुनिया में कई फिल्म डायरेक्टर्स हैं जिन्हें अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नियों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के डायरेक्टर्स की पत्नियों के बारे में.

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)

Rohit Shetty
Rohit Shetty and his wife

बॉलीवुड के एक्शन फिल्म के मास्टरमैन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने साल 2005 में माया से शादी की थी. माया पेशे से एक बैंकर हैं. रोहित शेट्टी की पत्नी माया लाइमलाइट से बेहद दूर रहती है, रोहित और माया का एक बेटा भी है.

कबीर खान (Kabir Khan)

Kabir Khan
Kabir Khan and his wife

टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाई जान जैसी सफल फिल्में बनाने वाले कबीर खान ने पॉपुलर टीवी होस्ट मिनी माथुर से शादी की है. मिनी ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन ऑयडल के चार सीजन को खुद संभाला था। इससे पहले वह फेमस टीवी चैनल एमटीवी पर कई शोज को होस्ट कर चुकी हैं।

अनुराग बासु (Anurag Basu)

Anurag Basu
Anurag Basu and his wife

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु एक मल्टीमीडिया और एडवर्टाइजिंग फील्ड की तानी से शादी रचाई है. अनुराग की तानी से मुलाकात गुवाहटी में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के दौरान हुई थी और उस समय तानी अनुराग की बॉस हुआ करती थी लेकिन धीरे धीरे दोनों की एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.

आशुतोष गवारिकर (Ashutosh Gowariker)

Ashutosh Gowariker
Ashutosh Gowariker and his wife

आशुतोष गवारिकर ने बॉलीवुड को ‘लगान’ और ‘स्वदेश’ जैसी फिल्में दी है. आशुतोष गवारिकर ने सुनीता से शादी की है. सुनीता एक प्रोड्यूसर हैं और एक्टर देब मुखर्जी की बेटी हैं वही सुनीता फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बहन हैं।

विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra)

Vidhu Vinod Chopra
Vidhu Vinod Chopra and his wife

जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने एक लेखक, पत्रकार, फिल्म क्रिटिक और डायरेक्टर अनुपमा चोपड़ा से शादी की है। बता दें कि अनुपमा ने हिंदी सिनेमा पर कई किताबें भी लिखी हैं।

विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)

Vishal Bhardwaj
Vishal Bhardwaj and his wife

बॉलीवुड को ओमकारा, कमीने, 7 खून माफ और इश्किया जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सिंगर रेखा भारद्वा से शादी की। रेखा की पहली एलबम ‘इश्क-इश्क’ साल 2002 में आई थी। रेखा ने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट सॉन्ग गाए हैं।

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अश्विनी अय्यर से शादी की है. अश्विनी पॉपुलर एडवर्टाइजिंग एजेंसी लियो बर्नेट में 15 साल काम कर चुकी हैं जो भारत और एशिया में स्टोरी टेलिंग का सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है वही अश्विनी ने साल 2016 में अपनी पहली फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ डायरेक्ट की थी.

राज कुमार हिरानी (Rajkumar Hirani)

Rajkumar Hirani
Rajkumar Hirani and his wife

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर राज कुमार हिरानी ने बॉलीवुड को मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी कई हिट फिल्मे दी है. राज कुमार हिरानी ने मनजीत लांबा से शादी की है जो कि एयर इंडिया में एक पायलट के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Related posts