Entertainment News

छोटी बहु से रातों रात फेमस रुबीना दिलैक करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन, जानिए कुल नेटवर्थ

रुबीना दिलैक एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल हैं. टीवी शो छोटी बहू से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस समय स्टंट आधारित रियलिटी शो का हिस्सा हैं। इससे पहले ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना को ‘छोटी बहू’ में राधिका और ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या सिंह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। रुबीना ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. तो आइये आज जानते ही रुबीना का सफर कैसा रहा.

रुबीना दिलैक का परिवार

रुबीना दिलैक का जन्म शिमला में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। रुबीना के पिता का नाम गोपाल दिलैक है वो पेशे से एक सर्विसमैन हैं साथ ही वो एक लेखक भी हैं उन्होंने हिंदी में कई किताबें लिखी हैं। रुबीना की माँ का नाम शकुंतला दिलैक है जो कि एक ग्रहणी है। रुबीना की दो बहने है अपने परिवार में तीनो बहनो में रुबीना सबसे बड़ी है। उनकी दो छोटी बहने रोहिणी और नैना है।

रुबीना दिलैक का करियर

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने काफी संघर्ष करने के बाद इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है. रुबीना ने साल 2008 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रुबीना ने छोटी बहु से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था. इस किरदार से रुबीना को रातों रात घर घर में पहचान मिल गई थी.

Rubina Dilaik’s career

छोटी बहु के बाद साल 2013 में रुबीना पुनर्विवाह में दिव्या के किरदार में नज़र आयी थी. वही इसके बाद साल 2013 से 2014 तक रुबीना शो देवों के देव महादेव में सीता के किरदार में नज़र आयी थी. इसके बाद उन्हें साल 2016 में शक्ति शो में देखा गया था. जिसमे उन्होंने एक किन्नर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 में नज़र आयी थी और इस शो की विनर बनी थी. वही जल्द रुबीना खतरों के खिलाडी में नज़र आने वाली है.

ये भी पढ़े: https://gajabkhabre.com/entertainment/rubina-dilaik-and-abhinav-shuklas-heartening-love-story/

रुबीना दिलैक की नेटवर्थ

रुबीना दिलैक की संपत्ति करोड़ों में है रिपोर्ट के अनुसार रुबीना की कुल संपत्ति 10 से 15 करोड़ के बीच है. खबरों के अनुसार रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज किये थे और शो जीतने के बाद उन्हें बतौर प्राइज मनी 36 लाख रुपये मिले थे. रुबीना ने अपने आखिरी टीवी सीरियल शक्ति के प्रति एपिसोड 50 हज़ार रुपये फीस ली थी. रुबीना एक्टिंग के सिवा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई हैं। वहीं रुबीना एक विज्ञापन के लिए 35 से 40 लाख चार्ज करती हैं।

Rubina Dilaik’s networth

रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला मलाड वेस्ट मुंबई में Rustomjee Elanza बिल्डिंग के एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं। रुबीना दिलैक के पास 11 लाख की होंडा सिटी मौजूद है।

रुबीना दिलैक का वैवाहिक जीवन

Rubina Dilaik’s love life

रुबीना दिलैक की ने 2015 में अभिनेता अभिनव शुक्ला को डेट करना शुरू किया था. करीब तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में आलीशान तरह से धूमधाम से शादी की. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और काफी सपोर्ट भी करते है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago