कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों को खूब भाता है. वही बिग बॉस में टीवी की कई बहुएं नज़र आयी और शो जित के भी गयी. वही बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन 14 में टीवी की छोटी बहु शो की बहु रुबीना दिलैक विनर रही थी. रुबीना को दर्शकों से काफी प्यार मिला. वही हाल ही में टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ में किन्नर बहू का रोल प्ले करने वालीं रुबीना को किन्नर समाज की गुरु मां का आशीर्वाद मिला.
हाल ही में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपने घर किन्नर समाज की गुरु मां को आशीर्वाद लेने के लिए बुलाया साथ ही उनका ज़बरदस्त स्वागत भी किया. रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो किन्नर समाज की गुरु मां संग नज़र आयी. वीडियो में रुबीना उनसे आशीर्वाद लेती नजर आयी. साथ ही अभिनव शुक्ल भी नज़र आए.
वही वीडियो में देखा गया कि रुबीना ने गुरु मां और उनके साथियों को चाय-नाश्ता करवाने के बाद गिफ्ट दिए और उनका आशीर्वाद लेकर बाद में हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन भी किया। वीडियो शेयर कर रुबीना ने लिखा: ‘अन्नूजी हमें अपना आशीर्वाद देने आईं। वह किन्नर समाज की गुरु मां हैं और मेरे शो ‘शक्ति’ का भी हिस्सा रही हैं। अभिनव शुक्ला से स्पेशली मिलना था क्योंकि वो उन्हें अच्छे आदमी लगते हैं।’
बतादें कि रुबीना के पति अभिनव शुक्ल भी बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा थे लेकिन फिनाले से चंद दिन पहले ही वोट आउट हो गए थे. वही उनकी पत्नी रुबीना विनर रही. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतन के आने के बाद अभिनव ने रुबीना का काफी अच्छा स्वागत किया था. साथ ही रुबीना अपने दोस्तों के साथ भी पार्टी करती नज़र आयी थी. वही हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस से जीती धनराशि को रुबीना अपने गांव के खातिर दान करना चाहती हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…