बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स के घर हाल ही नन्हे बच्चे की किलकारियां गुंजी है वही कई सेलेब्स के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. हाल ही में टेलीविज़न से एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है तो वही जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. लेकिन बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने कभी माँ न बनने का फैसला किया है. विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक इन एक्ट्रेस ने अपनी व्यक्तिगत पसंद से मां न बनने का फैसला किया है तो आइये जानते है.
टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा गोयनका के किरदार में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस पारुल चौहान ने साल 2018 में चिराग ठक्कर से शादी की थी. वही पारुल ने अपनी व्यक्तिगत पसंद से मां न बनने का फैसला किया है वही उनके पति भी यही चाहते हैं. पारुल ने बताया था कि मैं बच्चे नहीं चाहती और मैं इस फैसले को लेकर बहुत स्पष्ट हूं. मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन जब वे किसी और के हो. पारुल के इस फैसले में उनके ससुराल वाले भी उनका सहयोग करते हैं.
टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक ने साल 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे. वही रुबीना दिलैक ने भी अभी तक माँ न बनने का फैसला किया है. रुबीना का मानना है कि माता-पिता बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और जब तक आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ नहीं लेते हैं, तब तक आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फिलहाल अभी तक तो रुबीना माँ नहीं बनना चाहती लेकिन शायद वह भविष्य में अपना फैसला बदल लें.
टीवी शो ‘एफआईआर’ की मुख्य एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला लिया हुआ है. कविता के अनुसार वो अपने बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती है. कविता का मानना है कि अगर वो 40 की उम्र में मां बनी तो, जब वो बुढ़ापे को छू लेंगे तब उनका बच्चा 20 साल का होगा। इसलिए कविता नहीं चाहती कि उनका बच्चा 20 साल की उम्र में बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे। इस फैसले में कविता के पति भी उनके साथ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने 10 साल पहले 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. शादी के बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन विद्या ने उन्हें अफवाह करार देते हुए बताया कि उनके पास बच्चों के लिए समय नहीं है. विद्या ने माँ न बनने को लेकर कहा था कि वो जो भी फिल्में करती है, वही उनके लिए एक नया बच्चा होता है, तो ऐसे में उनके 20 बच्चे हैं। विद्या फ़िलहाल अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान काम पर लगाना चाहती है.
एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी इस लिस्ट में शामिल है. आयशा जुल्का को भी माँ नहीं बनना है उनके अनुसार उनके कोई बच्चे नहीं हैं क्योंकि वो बच्चे नहीं चाहती थी. आयशा अपने काम और सोशल लाइफ पर बहुत समय खर्च करती हूं जिसकी वजह से वो अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती वर इसी वजह से उन्होंने माँ न बनने का फैसला लिया था. आयशा के इस फैसले में उनका परिवार उनके साथ है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…