Entertainment News

रुबीना दिलैक से विद्या बालन तक ये एक्ट्रेस अपनी व्यक्तिगत पसंद से मां नहीं बनाना चाहती

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स के घर हाल ही नन्हे बच्चे की किलकारियां गुंजी है वही कई सेलेब्स के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. हाल ही में टेलीविज़न से एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है तो वही जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. लेकिन बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने कभी माँ न बनने का फैसला किया है. विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक इन एक्ट्रेस ने अपनी व्यक्तिगत पसंद से मां न बनने का फैसला किया है तो आइये जानते है.

पारुल चौहान (Parul Chauhan)

Parul Chauhan does not want to become a mother by her personal choice

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा गोयनका के किरदार में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस पारुल चौहान ने साल 2018 में चिराग ठक्कर से शादी की थी. वही पारुल ने अपनी व्यक्तिगत पसंद से मां न बनने का फैसला किया है वही उनके पति भी यही चाहते हैं. पारुल ने बताया था कि मैं बच्चे नहीं चाहती और मैं इस फैसले को लेकर बहुत स्पष्ट हूं. मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन जब वे किसी और के हो. पारुल के इस फैसले में उनके ससुराल वाले भी उनका सहयोग करते हैं.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik does not want to become a mother by her personal choice

टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक ने साल 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे. वही रुबीना दिलैक ने भी अभी तक माँ न बनने का फैसला किया है. रुबीना का मानना है कि माता-पिता बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और जब तक आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ नहीं लेते हैं, तब तक आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फिलहाल अभी तक तो रुबीना माँ नहीं बनना चाहती लेकिन शायद वह भविष्य में अपना फैसला बदल लें.

कविता कौशिक (Kavita Kaushik)

Kavita Kaushik does not want to become a mother by her personal choice

टीवी शो ‘एफआईआर’ की मुख्य एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला लिया हुआ है. कविता के अनुसार वो अपने बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती है. कविता का मानना है कि अगर वो 40 की उम्र में मां बनी तो, जब वो बुढ़ापे को छू लेंगे तब उनका बच्चा 20 साल का होगा। इसलिए कविता नहीं चाहती कि उनका बच्चा 20 साल की उम्र में बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे। इस फैसले में कविता के पति भी उनके साथ है.

विद्या बालन (Vidya Balan)

Vidya Balan does not want to become a mother by her personal choice

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने 10 साल पहले 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी. शादी के बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन विद्या ने उन्हें अफवाह करार देते हुए बताया कि उनके पास बच्चों के लिए समय नहीं है. विद्या ने माँ न बनने को लेकर कहा था कि वो जो भी फिल्में करती है, वही उनके लिए एक नया बच्चा होता है, तो ऐसे में उनके 20 बच्चे हैं। विद्या फ़िलहाल अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान काम पर लगाना चाहती है.

आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka)

Ayesha Jhulka does not want to become a mother by her personal choice

एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी इस लिस्ट में शामिल है. आयशा जुल्का को भी माँ नहीं बनना है उनके अनुसार उनके कोई बच्चे नहीं हैं क्योंकि वो बच्चे नहीं चाहती थी. आयशा अपने काम और सोशल लाइफ पर बहुत समय खर्च करती हूं जिसकी वजह से वो अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती वर इसी वजह से उन्होंने माँ न बनने का फैसला लिया था. आयशा के इस फैसले में उनका परिवार उनके साथ है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago