रुद्राशीष मजूमदार से मोहनलाल तक ये एक्टर पहले भारतीय सेना में कर चुके सेवा

Actors have served in the Indian Army

बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी हुई कई फिल्में बनाई गई हैं और आगे भी ऐसी फिल्में बनने का सिलसिला जारी रहेगा। हाल ही में आयुष्मान खुराना की आई फिल्म अनेक भी देशभक्ति से जुड़ी हुई है। आयुष्मान से पहले भी कई स्टार्स देशभक्ति से जुड़ी फिल्में कर चुके हैं लेकिन कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपनी निजी ज़िंदगी मे देश की सेवा कर चुके है। तो आइए आज जानते हैं कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने ऐक्टर बनने से पहले देश की सेवा की।

रुद्राशीष मजूमदर (Rudrashish Majumder)

Rudrashish Majumdar
Rudrashish Majumdar have served in the Indian Army

सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’, ‘Mrs Undercover’ और शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में नज़र आ चुके एक्टर रुद्राशीष मजूमदार फिल्मों में आने से पहले देश की सेवा कर चुके हैं। मेजर रुद्राशीष मजूमदार को बतौर 7 सालों तक देश सेवा करने के बाद बतौर एक्टर देखे जा रहे हैं। फिल्मों के सिवा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नजर आ चुके हैं.

मोहनलाल (Mohanlal)

Mohanlal
Mohanlal have served in the Indian Army

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भारतीय ‘टेरिटोरियल आर्मी’ में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। मोहनलाल को यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद मिला था।

गुफी पेंटल (Gufi Paintal)

टीवी पर 90 के दशक मे प्रसारित होने वाले शो ‘महाभारत’ में ‘शकुनी मामा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल को कई फिल्मों में देखा जा चुका हैं. लेकिन फिल्मों मे आने से पहले गुफी पेंटल भारतीय सेना में बतौर कैप्टन भी देश की सेवा कर चुके हैं.

आनंद बख्शी (Anand Bakshi)

दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी साहब भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आनंद बख्शी इस दुनिया में भले ही न हो लेकिन आज भी को उनके खूबसूरत गानों के लिए उन्हें याद किया जाता है. गीतकार बनने से पहले आनंद बख्शी गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में काम कर चुके हैं.

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal)

Bikramjeet Kanwarpal
Bikramjeet Kanwarpal have served in the Indian Army

दिवंगत अभिनेता बिक्रमदीत कंवरपाल बॉलीवुड मे ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मर्डर 2’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. एक्टर बनने से पहले बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर हैं, साल 2002 में रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि पिछले साल उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Related posts