Rupali Ganguly to Sudhanshu Pandey, know some incident related to the marriage of the star cast of Anupama Show
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा दर्शको के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो ने बाकि शो को पीछे छोड़ TRP में अपनी पहले नंबर पर जगह बनाई है. वही इस शो की स्टार कास्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में अनुपमा शो की मुख्य किरदार अनुपमा का रोल निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी उनकी शादी कैसे हुई इससे जुड़े कुछ किस्से बताये थे. तो आइये आज जानते है अनुपमा फेम सेलेब्स की शादी से जुड़े किस्से, जानते है इन सेलेब्स की शादी कैसे हुई.
शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही है, जिन्हे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे है. रुपाली गांगुली ने साल 2013 की 6 फरवरी को अपने बेस्ट फ्रेंड अश्विन वर्मा से शादी की थी. शादी करने से पहले रूपाली और अश्विन 12 सालों से एक दूसरे को जानते थे. हाल ही में अनुपमा ने अपनी शादी से जुड़ी कुछ बातें बताई है. रुपाली के पति इंडिया से बाहर अमेरिका में रहते थे. साल 2013 में वो भारत आये तो उन्होंने रुपाली से शादी करने की बात कही. उस समय रुपाली डेली सोप में काम कर रही थी. शादी के लिए रूपाली ने दो दिन की छुट्टी ली थी. रुपाली की शादी की सभी रस्मे जल्दी में हुई थी. उनकी मेहंदी सिर्फ 4 घंटे तक चली थी और इसके साथ ही हल्दी की रस्म भी हुई थी.
6 फरवरी को कपल अपनी शादी रजिस्टर करवाने वाले थे। वही रुपाली ने अपनी शादी के दिन ही एक ब्लाउज से मिलती हुई साड़ी खरीदी थी और उनके पति अश्विन शादी में शर्ट व जींस में आए थे. कपल की शादी महज 15 मिनटों में हुई थी.
अनुपमा शो में वनराज की दूसरी पत्नी काव्य का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा है. मदालसा एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी है. वही आपको बतादे मदालसा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है. मदालसा ने मिथुन के बेटे महाक्षय से साल 7 जुलाई 2018 में शादी की थी. मदालसा की शादी वाले दिन पुलिस ने उनकी शादी रुकवाई थी. दरअसल शादी से कुछ दिनों पहले एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाअक्षय पर रेप, धोखा और जबरदस्ती अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. पुलिस के शादी रुकवाने के बावजूद मदालसा ने महाक्षय से शादी करने का फैसला किया और उसी दिन उनसे रजिस्टर्ड मैरिज की.
अनुपमा में अनुपमा के एक्स पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडे निभा रहे है. शो में सुधांशु को काफी पसंद किया जा रहा है. सुधांशु रियल लाइफ में शो में निभा रहे किरदार से एक दम अलग है. सुधांशु ने साल 1996 में मोना पांडे से शादी की थी. सुधांशु ने 19 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. वह एक मॉडलिंग एजेंसी में काम किया करते थे वही इस एजेंसी को मोना हैंडल किया करती थीं। यही से दोनों के बीच काम के कारण मुलाकात शुरू हुई और कुछ दिनों में ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों ने एक साथ काफी ज्यादा समय बिताया था। फिर महज 22 साल की उम्र में सुधांशु ने मोना से शादी की.
अनुपमा शो में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे एक्टर गौरव खन्ना ने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की थी. गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी की थी. आकांक्षा चमोला को पॉपुलैरिटी शो ‘स्वरागिनी’ से मिली, इसमें उन्होंने परिणीता का रोल निभाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने भूतू, भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…