टीवी शो साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस लवी सासन एक बार फिर से मां बन गयी है। लवी ने कल यानी 16 जुलाई की शाम को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे के रूप मे बेटे को जन्म दिया.
एक्ट्रेस लवी सासन दूसरी बार मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर से बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले भी लवी एक बेटे की मां हैं. घर में नन्हे मेहमान के आने से लवी और उनके पति कौशिक कृष्णामूर्ति बेहद खुश और एक्साइटेड है. वही उनके बेटे के जन्म की खास बात है कि लवी ने दूसरे बेटे को अपने बर्थडे के दिन जन्म दिया है. इससे उनका सेलिब्रेशन दोगुना हो गया है.
अपने बच्चे के जन्म पर एक इंटरव्यू के दौरान लवी ने बताया कि वे और कौशिक काफी खुश हैं. अब लवी की जिंदगी में तीन स्पेशल लोग हैं, उनके पति और दो बेटे. वही लवी ने बताया कि मेरे सास ससुर लड़की चाहते थे लेकिन भाग्य ने कुछ और ही सोचा था. मेरे जन्मदिन के दिन बच्चा पैदा हुआ है. अब हर साल घर में बड़ा सेलिब्रेशन करने की हमें एक और वजह मिल गई है.
वही लवी ने बताया कि उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है. इसके साथ ही लवी ने बताया कि जब उनके बड़े बेटा रॉयस को बेबी के डिलीवर के बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए उसे बेबी को दिखाया और बताया कि ये तुम्हारा छोटा भाई है. तो उस समय रॉयस कंफ्यूज दिखा और स्माइल के साथ बेबी को बस देखता रहा. लवी ने बताया कि वो अभी बहुत छोटा है लेकिन उसकी आंखों में छोटे भाई के आने की खुशी साफ देखें को मिली है. वो हमारे घर पर आने का और अपने छोटे भाई से मिलने का इंतजार कर रहा है.
लवी सासन इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. उन्हें आखिरी बार सीरियल साथ निभाना साथिया में ही देखा गया था. इसके सिवा लवी को कैसा ये इश्क है, क्या हुआ तेरा वादा जैसे शो मे देखा गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…