बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे है जो रियल लाइफ में कुछ और ही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स वैसे तो अपनी रॉयल लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर है. वही कई एक्टर ऐसे है जो रियल लाइफ में भी रॉयल खानदान से ताल्लुक रखते है. तो आइये आज जानते है उन एक्टर्स के बारे में जो रियल लाइफ में शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
संगीतकार एसडी बर्मन ने अपने संगीत से दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है. बेहद सरल जीवन जीने वाले एसडी बर्मन एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. एसडी बर्मन की मां का नाम निर्मला देवी था, जो मणिपुर की राजकुमारी थीं, उनके पिता एमआरएन देव बर्मन त्रिपुरा के महाराज के बेटे थे।
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान नवाब फैमिली से ताल्लुक रखते है. सैफ अली खान के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे ऐसे में सैफ भी रॉयल फैमिली से हैं. सैफ मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के बेटे है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता भी शाही परिवार से ताल्लुक रखते है. नकुल मेहता राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नकुल मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान भी रॉयल फैमिली से थे। इरफान राजस्थान के टोंक में पैदा हुए थे उनका असली नाम साहबजादे इरफान खान था। जयपुर के गांव टोंक में इरफान का परिवार राज करता था, उनके पिता वहां के सबसे बड़े जमींदार थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…