KAreena karishma saif together
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों स्विट्जलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा कपूर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
छोटे नवाब तैमूर अली खान स्विट्जरलैंड की ठंडी वादियों में बर्फ पर मॉम करीना कपूर खान और मौसी करिश्मा कपूर संग मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। तैमूर के साथ-साथ करीना, करिश्मा और सैफ अली खान वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में तैमूर लाल रंग के जैकेट और हरे रंग की हेलमेट लगाए बेहद क्यूट दिख रहे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर तैमूर स्किंग करते नजर आये । इस मोके पर सैफ और करीना भी मस्ती के मूड में दिखे दोनों कैंडिड पोज़ देते नजर आये ।
बीते दिनों करीना के घर क्रिसमस पार्टी और कपूर फॅमिली गेट टुगेदर के बाद करीना सैफ और करिश्मा स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना हुआ थे ।
वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना कपूर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज (Good Newwz)’ रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शको से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा हे फिल्म ने पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की है।इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा और इमरान खान के साथ अंग्रेजी मीडीयम में भी नजर आने वाली है ।
वही सैफ अली खान अजय देवगन के साथ अपनी आने वाली फिल्म “तानहा जी द अनसंग वरीयर” की रिलीज़ के इंतज़ार में है इसके साथ ही सैफ अली खान की फील जवानी जानेमन का टीज़र भी रिलीज़ हो चूका है जिसमे वो एक केसीनोवा किरदार में नजर आ रहे हे इस फिल्म में उनके साथ पूजा बेदी के बेटी आलिया फर्नीचरवाला और तब्बू नजर आएगी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…