Entertainment News

सलमान खान से पूजा भट्ट तक ये सेलेब्स आर्यन खान के ड्रग मामले में शाहरुख खान के सपोर्ट में आए

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में ड्रग पार्टी का एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ होने की खबर से सभी को हिला दिया है. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आया है वही कल आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया गया. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है. ऐसी मुश्किल घड़ी में कई सेलेब्स शाहरुख़ खान के समर्थन में सामने आये है. तो आइये जानते है कौन कौन से सेलेब्स शाहरुख़ के सपोर्ट में सामने आये.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan came in support of Shahrukh Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस दुःख की घड़ी में शाहरुख़ खान के साथ खड़े नजर आये. ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कल यानी 3 अक्टूबर को देर रात सलमान खान शाहरुख के घर मन्नत पहुंचे थे. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थी.

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)

Sunil Shetty came in support of Shahrukh Khan

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी भी आर्यन खान के सपोर्ट में सामने आये. सुनील शेट्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई पर, जिस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:  ‘जब एक जगह रेड होती है तो वहां बहुत सारे लोग होते हैं। तो हम ऐसा मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया, इस बच्चे ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि प्रोसेस जारी है, तो उसको वैसे ही रखते हैं और उस बच्चो को सांस लेने की जगह देते हैं। जब हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी होता है तो मीडिया एक दम से टूट पड़ती है।’

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)

Pooja Bhatt came in support of Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चाहत में नजर आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शाहरुख़ और आर्यन के सपोर्ट में आगे आयी पूजा ने ट्वीट कर लिखा:  ‘इस कठिन समय में मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, हालांकि आपको इसकी जरूरत नहीं है लेकिन मुझे है। ये समय भी बीत जाएगा’।

सुचित्रा (Suchitra)

Suchitra came in support of Shahrukh Khan

एक्ट्रेस सुचित्रा ने शाहरुख़ का समर्थन करते हुए ट्वीट शेयर कर लिखा: कि किसी के बच्चे को तकलीफ में देखना बहुत ही दुखदायी होता है। इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही की, ‘कैसे मनोरंजन जगत के लोगों की जिंदगी दूसरों के लिए मनोरंजन का जरिया बन गई है। जो भी लोग बॉलीवुड पर निशाना लगा रहे हैं वो ध्यान रखें कि क्या सारे रेड फिल्म स्टार्स पर ही होते हैं। ना कुछ भी मिला ना ही कुछ भी साबित हुआ’।

हंसल मेहता (Hansal Mehta)

Hansal Mehta came in support of Shahrukh Khan

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता भी शाहरुख़ के सपोर्ट में आगे आए और ट्वीट कर कहा माता पिता के लिए बच्चों को परेशानी में देखना सबसे कष्टदायी होता है। ये और भी ज्यादा तकलीफदेह तब हो जाता है जब लोग कानून को ्अपना काम करने देने से पहले फैसला सुनाने लगते हैं। माता-पिता के लिए ये अनुचित है। मैं आपके साथ हूँ शाहरुख खान’।

अर्पिता और अलवीरा (Arpita Khan and Alvira Khan Agnihotri)

Arpita and Alvira came in support of Shahrukh Khan

कल रात सलमान शाहरुख़ को सपोर्ट करने मन्नत पहुंचे थे तो वही अब सलाम की बहने अर्पिता और अलवीरा शाहरुख खान से मिलने और उनको हिम्मत देने मन्नत पहुंची है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago