मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में ड्रग पार्टी का एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ होने की खबर से सभी को हिला दिया है. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आया है वही कल आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया गया. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है. ऐसी मुश्किल घड़ी में कई सेलेब्स शाहरुख़ खान के समर्थन में सामने आये है. तो आइये जानते है कौन कौन से सेलेब्स शाहरुख़ के सपोर्ट में सामने आये.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस दुःख की घड़ी में शाहरुख़ खान के साथ खड़े नजर आये. ड्रग मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कल यानी 3 अक्टूबर को देर रात सलमान खान शाहरुख के घर मन्नत पहुंचे थे. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थी.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी भी आर्यन खान के सपोर्ट में सामने आये. सुनील शेट्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई पर, जिस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया गया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: ‘जब एक जगह रेड होती है तो वहां बहुत सारे लोग होते हैं। तो हम ऐसा मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया, इस बच्चे ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि प्रोसेस जारी है, तो उसको वैसे ही रखते हैं और उस बच्चो को सांस लेने की जगह देते हैं। जब हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी होता है तो मीडिया एक दम से टूट पड़ती है।’
शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चाहत में नजर आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शाहरुख़ और आर्यन के सपोर्ट में आगे आयी पूजा ने ट्वीट कर लिखा: ‘इस कठिन समय में मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, हालांकि आपको इसकी जरूरत नहीं है लेकिन मुझे है। ये समय भी बीत जाएगा’।
एक्ट्रेस सुचित्रा ने शाहरुख़ का समर्थन करते हुए ट्वीट शेयर कर लिखा: कि किसी के बच्चे को तकलीफ में देखना बहुत ही दुखदायी होता है। इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही की, ‘कैसे मनोरंजन जगत के लोगों की जिंदगी दूसरों के लिए मनोरंजन का जरिया बन गई है। जो भी लोग बॉलीवुड पर निशाना लगा रहे हैं वो ध्यान रखें कि क्या सारे रेड फिल्म स्टार्स पर ही होते हैं। ना कुछ भी मिला ना ही कुछ भी साबित हुआ’।
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता भी शाहरुख़ के सपोर्ट में आगे आए और ट्वीट कर कहा माता पिता के लिए बच्चों को परेशानी में देखना सबसे कष्टदायी होता है। ये और भी ज्यादा तकलीफदेह तब हो जाता है जब लोग कानून को ्अपना काम करने देने से पहले फैसला सुनाने लगते हैं। माता-पिता के लिए ये अनुचित है। मैं आपके साथ हूँ शाहरुख खान’।
कल रात सलमान शाहरुख़ को सपोर्ट करने मन्नत पहुंचे थे तो वही अब सलाम की बहने अर्पिता और अलवीरा शाहरुख खान से मिलने और उनको हिम्मत देने मन्नत पहुंची है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…