बॉलीवुड सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते है. फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स के लव लाइफ, अफेयर्स और शादियों के बारे में जानने में काफी इंटरेस्ट रखते है. वही फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अभी तक सिंगल है और ये सेलेब्स आगे कभी शायद शादी करेंगे ही नहीं. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है जो सिंगल है और कभी शादी नहीं करेंगे.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान 56 की उम्र के हो गए है लेकिन अभी तक सिंगल है लेकिन गर्लफ्रेंड्स के मामले में सलमान पीछे नहीं है अपने करियर में उन्होंने कई सेलेब्स को डेट किया है. सलमान को अपनी सिंगल लाइफ से प्यार है। उन्हें शादी या अफेयर्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है। सलमान के अनुसार वो कई सालों से सिंगल है और अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे है.
सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना 47 साल के हो चुके है लेकिन अभी तक कुंवारे है. अक्षय ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है वही अपने फ़िल्मी करियर के दौरान उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन फिर भी 47 साल की उम्र में भी अक्षय ने शादी नहीं रचाई है. अक्षय को खुद की कंपनी में रहना अच्छा लगता है. अक्षय का कहना है कि वो एक सुंदर, प्यारे और केयरिंग रिलेशनशिप में हो सकते हूं, लेकिन वह पूरे 24 घंटे और 30 दिनों वाली बात नहीं कर सकते उन्हें अनुसार रिलेशन में एक कट-ऑफ पॉइंट भी होना चाहिए। वही अगर उन्हें रिलेशन में बिना स्पेस के रहना पसंद नहीं है. इसलिए वो शादी करने में इंटरेस्ट नहीं है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू भी इस लिस्ट में शामिल है. तब्बू 51 साल की हो चुकी है लेकिन अभी तक उन्हें अपना स्टेटस सिंगल बरकरार रखा हुआ है. फिल्मों में काम करते हुए उनका नाम कई एक्टर के साथ जुड़ चूका है लेकिन तब्बू का मानना है कि किसी गलत इंसान से प्यार करने से बेहतर है अकेले रहना और आपकी खुशी किसी दूसरे से जुड़ी नहीं होती है.
फिल्म कहो न प्यार है और फिल्म ग़दर से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल को इन फिल्मों से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. अमीषा पटेल 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन वो अब भी सिंगल हैं और उनका आगे भी शादी का कोई इरादा नहीं है. अमीषा का कहना है कि वह सिंगल रहकर खुश हूं और उन्हें शादी या रिलेशनशिप में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता तुषार कपूर भी अविवाहित है. वही तुषार सिंगल पैरेंट है. सरोगेसी के जरिए तुषार एक बेटा के पिता बने है उनके बेटे का नाम लक्ष्य कपूर है. तुषार सिंगल रह कर ही खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है. वही वो अपना सारा समय अपने बेटे को देते है इसलिए उन्हें शादी करने में दिलचस्पी नहीं है. वो अपना समय अपने बेटे के सिवा किसी और के साथ नहीं बांटना चाहते.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी सिंगल है और शादी नहीं करना चाहती। 44 साल की दिव्या सिंगल रहकर बहुत खुश है. वही सिंगल रहकर वो अपनी लाइफ पर फोकस कर रही है और अपने काम भी बेहतर तरीके से कर रही है.
अभिनेता राहुल बोस 54 साल की उम्र में भी अविवाहित है. राहुल ने 18 साल की उम्र में ही कभी शादी न करने का फैसला किया था. राहुल ने 18 साल की उम्र में कहा था कि वह कभी शादी नहीं करेंगे। राहुल के अनुसार प्यार, साथ और दोस्ती ठीक है लेकिन शादी उनकी कल्पना का हिस्सा नहीं है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…