कई साल पहले सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाई ने बॉक्स ऑफिस पर जम के धमाल मचाया था. सभी लोगो ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था और फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था. इस फिल्म में सलमान के बाद फिल्म की मुन्नी यानि हर्षाली मल्होत्रा की बेहद तारीफे हुई थी. इस फिल्म से हर्षाली काफी चर्चा में थी साथ ही बहुत सारी सुखियाँ भी बटोरी थी.
मासूम चेहरे वाली प्यारी सी मुस्कान, फिल्म में बिना बोले हर्षाली ने मुन्नी के रूप में अपनी एक्टिंग से सबको दिवाना बना दिया था. जब यह फिल्म आयी थी तब हर्षाली 7 साल की थी लेकिन अब वो 13 साल की हो चुकी है.
3 जून को हर्षाली ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया. हर्षाली ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुई वीडियो पोस्ट की है शेयर किए गए वीडियो में हर्षाली अपने जन्मदिन पर बेहद खुश दिख रही थी. अपने बर्थडे पर हर्षाली ने नीले रंग की ड्रेस पहनी थी साथ ही उनके पीछे कई तरह के गुब्बारे से डेकोरेशन हो रखा था.
वही एक तस्वीर में हर्षाली केक काटती दिख रही हैं। इस केक पर मुन्नी लिखा हुआ दिखा था. ‘बजरंगी भाईजान’ में उनका किरदार इस कदर लोकप्रिय हुआ कि फैंस उनको इसी नाम से पहचानते है. हर्षाली का जन्म 3 जून 2008 को हुआ था। उनकी मां का नाम काजल मल्होत्रा है। हर्षाली मुंबई के सेवन स्क्वायर एकेडमी की छात्रा हैं.
आपको बता दे कि हर्षाली ने महज 21 महीने की उम्र में पहली बार कमरे को फेस किया था। बजरंगी भाईजान से पहले हर्षाली कई धारावाहिकों और विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. हर्षाली ने बजरंगी भाई जान से पहले प्रेम रतन धन पायो फिल्म को साइन किया था लेकिन बजरंगी भाई में अपने बड़े किरदार को देखते हुए हर्षाली ने प्रेम रतन धन पायो को छोड़ दिया था. फिल्मो के सिवा हर्षाली को ‘कुबूल है’ और ‘लौट आओ तृषा’ टीवी शो में भी देखा जा चूका है वही हर्षाली कई कमर्शियल्स में भी नज़र आ चुकी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…