इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद की जन्मस्थली मक्का मुस्लिम धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र स्थान है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते है वही साल 2022 में कोरोना महामारी के दो साल बाद हज यात्रा को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद कई श्रद्धालु यहां यात्रा करने पहुंचे है. वही इन श्रद्धालुओं में सेलिब्रिटी भी शामिल है. बॉलीवुड के कई मुस्लिम सेलेब्स ऐसे है जो हज यात्रा कर चुके है, तो आइये जानते है.
एक्ट्रेस सना खान भले ही ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी है, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सना बकरीद से पहले अपने शौहर मौलवी अनस सैयद के साथ हज करने पहुंची हैं. वही हज के लिए मीना रवाना होने से पहले सना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, अगर मेरी वजह से किसी का दिल दुखाया हो तो माफ कर दें.
अभिनेता आमिर खान भी हज कर चुके है. आमिर खान साल 2012 में हज पर गए थे. मक्का में हज करने पहुंचे आमिर के साथ इस दौरान उनकी मां जीनत हुसैन भी गयी थी.
लोकप्रिय बॉलीवुड एक्टर, लेखक और निर्देशक कादर खान अपने दो बेटों और पत्नी के साथ हज करने मक्का जा चुके है. साल 2014 में कादर ने 78 वर्ष की उम्र में अपने परिवार के साथ हज यात्रा की थी.
बॉलीवुड अभिनेताओं के अलावा, प्रसिद्ध गायक और संगीतकार ए आर रहमान ने भी दो बार हज किया है. रहमान पहली बार साल 2004 में और फिर दूसरी बार साल 2006 में हज करने गए थे.
महान और सबसे प्रभावशाली गायकों में से एक भारतीय गायक और संगीतकार मोहम्मद रफ़ी ने भी हज किया था. गायक मोहम्मद रफ़ी ने साल 1970 में हज किया था।
बॉलीवुड के दिवंगत लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है. दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है. साल 2014 में दिलीप ने अपनी पत्नी सायरा बानो के हज की पवित्र यात्रा की थी.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…