बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने कुछ समय पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. वही बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना ने बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी की और अब सना अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही है. वही हाल ही में अभी सना अपने पति संग दुबई वेकेशन पर गयी है जहाँ से उन्होंने अपनी कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है.
सना खान इन दिनों दुबई में पति संग वेकेशन मना रही है. दुबई में सना के पति ने उन्हें बुर्ज खलीफा पर सरप्राइज ब्रेकफास्ट दिया जिसकी तस्वीरें सना ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. ये ब्रेकफास्ट दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्त्रां में से एक पर किया है जो 122वें फ्लोर पर स्थित है.यह ब्रेकफास्ट में सना ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कैपेचीनो कॉफ़ी भी एन्जॉय की. जिसकी कीमत160 यूनाईटेड अरब अमीरात दिरहम है, यानी भारतीय रुपयों में करीब 3200 रुपए। तस्वीरें शेयर कर सना ने लिखा: ‘जब आपके पति बुर्ज खलीफा में ब्रेकफास्ट सरप्राइज दें. वह गोल्ड प्लेटेड कॉफी.’ फैंस सना की इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
सना ने अपने पति के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं. वही अनस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सना के साथ पोस्ट शेयर की है. पोस्ट शेयर कर अनस ने लिखा, ‘शानदार व्यू और प्यारी बेगम के साथ ब्रेकफास्ट का शानदार अनुभव.’
आपको बता दे कि सना ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद निजी समारोह में गुजरात के हीरा व्यापारी मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था. सना शादी के बाद हनीमून के लिए कश्मीर गई थीं. सना अक्सर पति संग वीडियो और तस्वीर शेयर करती रहती है. जिसे फैंस काफी भी पसंद करते है.
सना ने 2005 में हिंदी फिल्म ‘यही है हाई सोसायटी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं। फिर वे बिग बॉस और फीयर फैक्टर जैसे रियलटी शोज का भी हिस्सा रहीं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…