Entertainment News

सनाह कपूर से यामी गौतम तक इन सेलेब्स ने अपनी शादी में रखा सिंपल लुक

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने हाल ही में शादी रचाई है. कई सेलेब्स अपनी शादी बेहद ग्रैंड तरह से रखते है और रॉयल लुक में तैयार होकर अपनी शादी एन्जॉय करते है तो वही कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी शादी को सिंपल तरह से किया वही शादी में सिंपल और एलिगेंट लुक रखा. सनाह कपूर से यामी गौतम तक ये सेलिब्रिटीज इस लिस्ट में शामिल है आइये जानते है.

सनाह कपूर (Sanah Kapoor)

Sanah Kapoor kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बेटी और शाहिद की बहन सनाह कपूर ने एक्टर मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ 2 मार्च को महाबलेश्वर में शादी के बंधन में बंधी. शादी के बाद सनाह ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की. इस ग्रैंड वेडिंग में सनाह ने सिंपल और एलिगेंट लुक रखा जो सभी का दिल जीत रहा है. शादी में सनाह ने लाइट ब्लू और ऑरेंज कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने हल्की जूलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया.

यामी गौतम (Yami Gautam)

Yami Gautam kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर और लिरिसिस्ट आदित्य धर से इस साल 4 जून को शादी रचाई थी. यामी की ये शादी बेहद प्राइवेट और सिंपल थी, यामी ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की थी. शादी में यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी और नानी की चुनरी से सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट किया था. इसके साथ यामी ने अपनी दादी की नथ पहनके अपना वेडिंग लुक पूरा किया था.

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दीया की ये शादी उनकी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में हुई थी. शादी में दीया ने जरी वर्क वाली रेड कलर की खूबसूरत सी एलिगेंट साड़ी पहनी हुई थी. साड़ी के साथ दीया ने लाल रंग की हल्की चुनरी भी ओढ़ी हुई थी.

शाइनी दोशी (Shiny Doshi)

Shiny Doshi kept a simple look at her wedding

पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने पिछले साल 15 जुलाई को अपने मंगेतर लवेश खैरजानी के साथ सात फेरे लिए थे. शादी बेहद ही प्राइवेट थे इसमे परिवार वाले हुए करीबी दोस्त ही शामिल थे. वही शादी में शाइनी ने अपना लुक सिंपल ही रखा था. शाइनी ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने नेट की लाल चुन्नी से अपने लुक को कम्पलीट किया था.

रिया कपूर (Rhea Kapoor)

Rhea Kapoor kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने साल 2021 में 14 अगस्त को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी प्राइवेट रही और ये शादी अनिल कपूर के बंगले में हुई थी. दुल्हन बनीं रिया ने शादी लाल लहंगा या हैवी ऑउटफिट नहीं पहना था बल्कि उन्होंने सफेद रंग की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी. जिसके साथ रिया ने हल्के गहने पहन कर अपना लुक पूरा किया.

नताशा दलाल (Natasha Dalal)

Natasha Dalal kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ पिछले साल जनवरी में शादी की थी। नताशा दलाल ने भी अपनी शादी में सिंपल लुक रखा था. नताशा ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, साथ ही नताशा ने नेकलेस, सफेद चूड़ा, सिल्वर कलीरे, मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.

पत्रलेखा (Patralekha)

Patralekha kept a simple look at her wedding

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में शादी की. ये शादी काफी प्राइवेट थी. शादी में पत्रलेखा ने हैवी ऑउटफिट की बजाय सुर्ख लाल रंग की सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की साड़ी पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने गहने हल्की नथ और लाल की चुनरी ओढ़ी थी.

Simple Brides of Bollywood
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago