बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने हाल ही में शादी रचाई है. कई सेलेब्स अपनी शादी बेहद ग्रैंड तरह से रखते है और रॉयल लुक में तैयार होकर अपनी शादी एन्जॉय करते है तो वही कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने अपनी शादी को सिंपल तरह से किया वही शादी में सिंपल और एलिगेंट लुक रखा. सनाह कपूर से यामी गौतम तक ये सेलिब्रिटीज इस लिस्ट में शामिल है आइये जानते है.
बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बेटी और शाहिद की बहन सनाह कपूर ने एक्टर मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ 2 मार्च को महाबलेश्वर में शादी के बंधन में बंधी. शादी के बाद सनाह ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की. इस ग्रैंड वेडिंग में सनाह ने सिंपल और एलिगेंट लुक रखा जो सभी का दिल जीत रहा है. शादी में सनाह ने लाइट ब्लू और ऑरेंज कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना जिसके साथ उन्होंने हल्की जूलरी से अपने लुक को कम्पलीट किया.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर और लिरिसिस्ट आदित्य धर से इस साल 4 जून को शादी रचाई थी. यामी की ये शादी बेहद प्राइवेट और सिंपल थी, यामी ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की थी. शादी में यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी और नानी की चुनरी से सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट किया था. इसके साथ यामी ने अपनी दादी की नथ पहनके अपना वेडिंग लुक पूरा किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दीया की ये शादी उनकी बिल्डिंग में सोसाइटी के गार्डन में हुई थी. शादी में दीया ने जरी वर्क वाली रेड कलर की खूबसूरत सी एलिगेंट साड़ी पहनी हुई थी. साड़ी के साथ दीया ने लाल रंग की हल्की चुनरी भी ओढ़ी हुई थी.
पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने पिछले साल 15 जुलाई को अपने मंगेतर लवेश खैरजानी के साथ सात फेरे लिए थे. शादी बेहद ही प्राइवेट थे इसमे परिवार वाले हुए करीबी दोस्त ही शामिल थे. वही शादी में शाइनी ने अपना लुक सिंपल ही रखा था. शाइनी ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने नेट की लाल चुन्नी से अपने लुक को कम्पलीट किया था.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने साल 2021 में 14 अगस्त को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी प्राइवेट रही और ये शादी अनिल कपूर के बंगले में हुई थी. दुल्हन बनीं रिया ने शादी लाल लहंगा या हैवी ऑउटफिट नहीं पहना था बल्कि उन्होंने सफेद रंग की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी. जिसके साथ रिया ने हल्के गहने पहन कर अपना लुक पूरा किया.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ पिछले साल जनवरी में शादी की थी। नताशा दलाल ने भी अपनी शादी में सिंपल लुक रखा था. नताशा ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, साथ ही नताशा ने नेकलेस, सफेद चूड़ा, सिल्वर कलीरे, मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में शादी की. ये शादी काफी प्राइवेट थी. शादी में पत्रलेखा ने हैवी ऑउटफिट की बजाय सुर्ख लाल रंग की सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की साड़ी पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने गहने हल्की नथ और लाल की चुनरी ओढ़ी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…