बॉलीवुड सेलेब्स हो चाहे टेलीविज़न या स्पॉट्स सेलेब्स अक्सर ये सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है वही इन सेलेब्स के फैन्स भी इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ जानना पसंद करते है. बॉलीवुड टेलीविज़न में कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जिन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस से ही शादी की है लेकिन कई ऐसे भी है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से हट कर अपना जीवन साथी चुना. ऐसा ही स्पोर्ट्स में भी होता है कुछ स्पोर्ट्स पर्सन ऐसे है जिन्होंने स्पोर्ट्स पर्सन के सिवा किसी और को अपना जीवन साथी चुना लेकिन कई खिलाडी ऐसे है जिन्होंने खिलाडी को ही अपने जीवनसाथी के रूप में देखा. तो आइये आज जानते है कौन कौन से स्पोर्ट्स पर्सन ने स्पोर्ट्स पर्सन से शादी रचाई.
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoaib Malik)
टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के विस्फोटक क्रिकेटर शोएब मलिक ने जीवनसाथी के रूप में चुना. दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में बेहतरीन हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से साल 2010 निकाह किया था वही दोनों एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके है.
साइना नेहवाल और पी.कश्यप (Saina Nehwal and Parupalli Kashyap)
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने ही दोस्त और बैडमिंटन प्लेयर पी.कश्यप के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों सालों से एक दूसरे को जानते थे और साथ ही बैडमिंटन की कोचिंग भी लेते थे और ऐसे ही एक दूसरे को दिल दे बैठे.
ज्वाला गुट्टा और चेतन आनंद (Jwala Gutta and Chetan Anand)
ज्वाला गुट्टा भारत की एक तेज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. ज्वाला ने बैडमिंटन खिलाडी चेतन आनंद से साल 2005 में शादी रचाई थी. कॉमनवेल्थ गेम में भारत को यह कपल स्वर्ण पदक भी दिला चुका है. लेकिन यह शादी ज्यादा न चल सकी और महज 6 साल में दोनों अलग हो गए जिसके बाद साल 2021 में ज्वाला ने साउथ एक्टर विष्णु विशाल से निजी समारोह में धूमधाम से दूसरी शादी रचाई.
गीता फोगाट और पवन कुमार (Geeta Phogat and Pawan Kumar)
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले महिला पहलवान गीता फोगाट ने पहलवान पवन कुमार सरोहा से शादी रचाई है. रेसलर गीता फोगाट की साल 2016 में शादी हुई थी। पवन कुमार भी इंटरनेशनल लेवल के रेसलर हैं और कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
बबीता फोगाट और विवेक सुहाग (Babita Kumari and Vivek Suhag)
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान व दंगल गर्ल बबीता फोगाट की विवेक सुहाग से पहली मुलाकात सोनीपत स्थित साई सेंटर में कुश्ती खिलाड़ियों के लिए लगे एक राष्ट्रीय शिविर के दौरान साल 2014 में हुई थी वही विवेक पहली मुलाकात में ही बबीता को अपना दिल दे बैठे थे. जिसके बात धीरे धीरे दोनों के बीच बात बढ़ी दोस्ती बढ़ी इसके बाद साल 2019 में कुछ सालो तक डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए.
संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया (Sangita Phogat and Bajrang Punia)
द्रोणाचार्य अवार्ड जीत चुके पहलवान महावीर की तीसरी बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन पहलवान संगीता फोगाट ने भी विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ सात फेरे लिए है. संगीता और बजरंग ने साल 2020 में साधारण और पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी.