बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री है. माधुरी ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लाखों को आना दीवाना बनाया है. लाखों फैंस का दिल माधुरी के लिए धड़का है लेकिन माधुरी का दिल डॉक्टर राम नेने के लिए धड़कता है लेकिन एक समय ऐसा था जब माधुरी का किसी और के लिए धड़कता था. तो आइये आज जानते है पति राम नेने से पहले माधुरी का दिल किस किस के लिए धड़क चुका है.
90 के दशक में ऑन स्क्रीन माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी टॉप और हिट जोड़ी थी. माधुरी और संजय ने कई फिल्में साथ की है. वही फिल्म साजन की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इसी दौरान साल 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में संजय का नाम आया था जिसके बाद माधुरी ने संजय से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. वही माधुरी और संजय के अफेयर के समय संजय शादी शुदा थे. वही कहा जाता है कि संजय और उनकी पहली पत्नी ऋचा के तलाक की वजह माधुरी थी.
ऑन स्क्रीन माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. माधुरी अनिल ने एक साथ करीब 18 फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन कपल का किरदार निभाते निभाते दोनों के ऑफ स्क्रीन कपल होने की खबरें भी सामने आने लगी थी. लेकिन दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप में होने की बात नहीं कबूली थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का नाम पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी जुड़ चुका है. बताया जाता है कि अजय और माधुरी एक फोटोशूट के दौरान मिले थे, उस समय दोनों का करियर भी पीक पर था. वही कुछ खबरों के अनुसार माधुरी और अजय शादी की भी प्लानिंग कर रहे थे लेकिन साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया और उनका करियर खत्म हो गया जिसके बाद माधुरी भी अजय से अलग हो गई थी.
माधुरी दीक्षित का नाम जैकी श्रॉफ के साथ भी जोड़ा जा चुका है. एक समय में खबरें थी कि दोनों गुपचुप रिश्ते में रह चुके है. वही माधुरी और डॉ. नेने की शादी के बाद जैकी का एक बयान काफी सुर्खियों में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि माधुरी की शादी से उनका दिल टूट गया है. हालाँकि जैकी और माधुरी के रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी को भी पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था. वही दोनों के रिश्ते की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. मिथुन और माधुरी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है. जिसके बाद से उनके लिंक-अप्स की खबरें सामने आती रही लेकिन माधुरी की पूर्व मैनेजर ने इन खबरों को नकार दिया था जिसके बाद ये खबरे ठंडी पड़ गयी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…