Entertainment News

संजय दत्त से अनिल कपूर तक इन एक्टर्स संग जुड़ चुका है माधुरी का नाम, लिस्ट में ये क्रिकेटर भी शामिल

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री है. माधुरी ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर लाखों को आना दीवाना बनाया है. लाखों फैंस का दिल माधुरी के लिए धड़का है लेकिन माधुरी का दिल डॉक्टर राम नेने के लिए धड़कता है लेकिन एक समय ऐसा था जब माधुरी का किसी और के लिए धड़कता था. तो आइये आज जानते है पति राम नेने से पहले माधुरी का दिल किस किस के लिए धड़क चुका है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

Madhuri Dixit had an with Affair Sanjay Dutt

90 के दशक में ऑन स्क्रीन माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी टॉप और हिट जोड़ी थी. माधुरी और संजय ने कई फिल्में साथ की है. वही फिल्म साजन की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इसी दौरान साल 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में संजय का नाम आया था जिसके बाद माधुरी ने संजय से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. वही माधुरी और संजय के अफेयर के समय संजय शादी शुदा थे. वही कहा जाता है कि संजय और उनकी पहली पत्नी ऋचा के तलाक की वजह माधुरी थी.

अनिल कपूर (Anil Kapoor)

Madhuri Dixit had an Affair with Anil Kapoor

ऑन स्क्रीन माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. माधुरी अनिल ने एक साथ करीब 18 फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन कपल का किरदार निभाते निभाते दोनों के ऑफ स्क्रीन कपल होने की खबरें भी सामने आने लगी थी. लेकिन दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप में होने की बात नहीं कबूली थी.

अजय जडेजा (Ajay Jadeja)

Madhuri Dixit had an Affair with Ajay Jadeja

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का नाम पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी जुड़ चुका है. बताया जाता है कि अजय और माधुरी एक फोटोशूट के दौरान मिले थे, उस समय दोनों का करियर भी पीक पर था. वही कुछ खबरों के अनुसार माधुरी और अजय शादी की भी प्लानिंग कर रहे थे लेकिन साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया और उनका करियर खत्म हो गया जिसके बाद माधुरी भी अजय से अलग हो गई थी.

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)

Madhuri Dixit had an Affair with Jackie Shroff

माधुरी दीक्षित का नाम जैकी श्रॉफ के साथ भी जोड़ा जा चुका है. एक समय में खबरें थी कि दोनों गुपचुप रिश्ते में रह चुके है. वही माधुरी और डॉ. नेने की शादी के बाद जैकी का एक बयान काफी सुर्खियों में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि माधुरी की शादी से उनका दिल टूट गया है. हालाँकि जैकी और माधुरी के रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)

Madhuri Dixit had an Affair with Mithun Chakraborty

माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी को भी पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था. वही दोनों के रिश्ते की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. मिथुन और माधुरी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है. जिसके बाद से उनके लिंक-अप्स की खबरें सामने आती रही लेकिन माधुरी की पूर्व मैनेजर ने इन खबरों को नकार दिया था जिसके बाद ये खबरे ठंडी पड़ गयी थी. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago