बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही टीना मुनीम आज यानी 11 फरवरी को अपना 64वां जन्मदिन मना रही है. टीना मुनीम 80 के दशक की सफल अभिनेत्री थी. साल 1991 में टीना ने इंडस्ट्रीलिस्ट अनिल अंबानी से शादी की थी लेकिन अनिल से शादी करने से पहले टीना मुनीम का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है आइये जानते है.
टीना मुनीम को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देव आनंद ने पहला ब्रेक दिया था. दरअसल 70 के दशक में टीना का एक बिकिनी अवतार सुपरस्टार देव आनंद को बेहद पसंद आया जिसके बाद देवानंद ने टीना को फिल्म देश परदेस से इंडस्ट्री में ब्रेक देने का फैसला किया. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच डेटिंग की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था.
ये भी पढ़े : https://gajabkhabre.com/article/from-dhirubhai-to-anant-ambani-family-love-stories-are-very-interesting/
बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना टीना की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. इतना ही नहीं टीना और राजेश खन्ना एक साथ राजेश के घर आशीर्वाद में रहने लगे वही खबरों के अनुसार दोनों एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं और दुनिया को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है. राजेश को जब टीना से प्यार हुआ तब राजेश शादी शुदा थे. सुपरस्टार ने टीना से वादा भी किया था कि वह पत्नी डिंपल कपाड़िया को तलाक दे देंगे, लेकिन खन्ना ने तलाक ही हिम्मत नहीं की जिसके बाद टीना ने उन्हें छोड़ दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम का नाम बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ भी जुड़ चुका है. दरअसल टीना को फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ रोमांटिक रोल प्ले करना था. इस फिल्म के बाद से ही खबर थी कि 80 के दशक की फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया. हालाँकि ये खबरें ज्यादा दिन नहीं चल सकी क्योंकि उस समय संजय शराब और नशीली दवाओं के आदी थे.
टीना मुनीम और अनिल अंबानी ने 1991 में दोनों के परिवार की रजामंदी के साथ शादी की. वही इस कपल के अब दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…