बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्स दूसरे सेलेब्स के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आते है लेकिन कई सेलेब्स ने अपने माता पिता, भाई बहन या रिश्तेदारों के साथ भी स्क्रीन को शेयर किया हुआ. तो आइये आज बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जानते है जिन्होंने अपने अपनों के साथ स्क्रीन शेयर किया है.
सारा अली खान और अमृता सिंह (Sara Ali Khan and Amrita Singh)
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है. वही सारा अली खान जल्द ही अपनी मां अमृता सिंह के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली है. दोनों एक ऑइल ब्रांड के लिए साथ नजर आएंगे। सारा ने इसकी एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमे उनके माँ उनके बालों में तेल लगाती दिखी.
आमिर खान और फैजल खान (Aamir Khan and Faisal Khan)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने भाई फैजल खान के साथ स्क्रीन शेयर की है. साल 2000 में आयी फिल्म मेला में इन दोनों भाइयों को साथ देखा गया था. दोनों ने फिल्म में भी भाई का किरदार निभाया था. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही.
रणधीर कपूर और ऋषि कपूर (Randhir Kapoor and Rishi Kapoor)
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने भी अपने भाई ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. रणधीर और ऋषि साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 2 में साथ नज़र आये थे. इसके पहले ऋषि भाई की फिल्म जमाने को दिखाना है में भी कैमियो रोल प्ले कर चुके हैं.
आदित्य रॉय कपूर और कुणाल कपूर (Aditya Roy Kapur and Kunal Kapoor)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने भी अपने भाई कुणाल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है. साल 2013 की आयी मल्टीस्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी में इन दोनों भाइयों को स्क्रीन पर साथ देखा गया था.
सनी देओल- बॉबी देओल- धर्मेंद्र (Sunny Deol-Bobby Deol-Dharmendra)
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपने बेटों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके है. इन तीनों को फिल्म अपने में स्क्रीन पर एक साथ देखा गया था. जल्द ही ये तीनों एकबार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाले है. इसके सिवा बॉबी और सनी आपस में दिल्लगी और 23 मार्ट 1931: शहीद जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
सलमान खान- अरबाज खान- सोहेल खान (Salman Khan- Arbaaz Khan- Sohail Khan)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने भाइयों के साथ स्क्रीन शेयर की हुई है. सलमान ने हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या, दबंग जैसी फिल्मों में अपने भाई अरबाज खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके सिवा सलमान ने सोहेल खान के साथ मैं और मिसेज खन्ना, मैंने प्यार क्यों किया, सलाम ए इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, हीरोज, वीर और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. वही सलमान भाभी और अरबाज़ खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोडा के साथ दंबग के गाने मुन्नी बदनाम में एक स्क्रीन पर साथ नज़र आए थे.
श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर (Shraddha Kapoor and Siddhanth Kapoor)
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को उनके भाई के साथ एक साथ देखा गया है. श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर साल 2017 की फिल्म हसीना पार्कर में साथ नजर आए हैं। इस फिल्म में भी दोनों ने भाई बहन का किरदार निभाया था.
संजय दत्त और सुनील दत्त (Sanjay Dutt and Sunil Dutt)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय ने अपने पिता सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी. संजय दत्त अपनी ब्लॉकबस्टर हिट डेब्यू फिल्म मुन्ना भाई में अपने पिता के साथ नज़र आये थे. इस फिल्म में सुनील ने उनके पिता का ही किरदार निभाया था. वही संजय दत्त की बायोपिक बनी फिल्म संजू में दिखाया गया था की सुनील दत्त ने ही सनजय तक को फिल्म मुन्ना भाई साइन करने को कहा था.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan)
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अमिताभ और अभिषेक को पा, बंटी और बबली, सरकार राज जैसी कई फिल्में में एक साथ देखा गया है. वही फिल्म बंटी और बबली के पॉपुलर गाने गाने कजरा रे में अमिताभ ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
शाहिद कपूर- सनाह कपूर- पंकज कपूर (Shahid Kapoor- Sanah Kapoor- Pankaj Kapur)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने अपने पापा और सौतेली बहन सनाह कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. साल 2015 में आयी फिल्म शानदार में तीनों एक साथ नज़र आए थे.
रणबीर कपूर- ऋषि कपूर- नीतू कपूर (Ranbir Kapoor- Rishi Kapoor- Neetu Kapoor)
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार ऋषि कपूर अपने के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके है. माँ बाप और बेटे की जोड़ी को रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम में साथ देखा गया था.