Entertainment News

सारा खान से पवित्रा पुनिया तक इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है पारस छाबड़ा का नाम

‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में नजर आए अभिनेता पारस छाबड़ा आज अपना 31वां जन्मदिन मना कर रहे हैं। पारस का जन्म 11 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से की है. वही पारस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी के एमटीवी पर प्रसारित शो स्प्लिट्सविला 5 से की थी और वो इस शो के विजेता भी रहे थे. इसके बाद पारस कई शो में नजर आने लगे थे वही पारस जिस भी शो का हिस्सा बने हैं उसमें उनका किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा है. तो आइये जानते है पारस छाबड़ा का नाम किन किन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है.

सारा खान (Sara Khan)

Sara Khan’s name has been associated with Paras Chhabra

स्प्लिट्सविला से पॉपुलैरिटी हासिल होने के बाद पारस चैनल वी पर वी द सीरियल में सारा खान के साथ दिखे थे. इस शो के दौरान ही पारस और सारा एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और कुछ समय बाद टूट गया. रिपोर्ट्स की माने तो पारस के व्यवहार की वजह से दोनों का रिश्ता टुटा था.

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)

Pavitra Punia’s name has been associated with Paras Chhabra

पारस छाबड़ा बिग बॉस 14 में नजर आयी पवित्रा पुनिया को भीं डेट कर चुके है. एक समय ऐसा था जब पर्स और पवित्रा एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार किया करते थे लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वही पवित्रा और पारस का रिश्ता टूटने की वजह थी पवित्रा की शादी. जब पवित्रा और पारस रिलेशन में थे उस समय पवित्रा शादीशुदा थी और ये बात पारस को नहीं पता था. जब उन्हें इस बात का पता लगा तब उन्होंने पवित्रा से ब्रेकअप कर लिया था.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

Akanksha Puri’s name has been associated with Paras Chhabra

बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद पारस के करियर को बहुत फायदा मिला और वो रातों रात पॉपुलर हो गए। शो में रहते हुए वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को लेकर सुर्खियों में रहे. इस शो के दौरान पारस की नजदीकियां माहिरा शर्मा के साथ बढ़ती गईं वही इसके बाद शो से बाहर आने पर आकांक्षा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे की दोनों ने एक-दूसरे के नाम के टैटू तक बनवा रखा था.

शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill)

Shehnaaz Gill’s name has been associated with Paras Chhabra

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने कहा था कि वह पारस छाबड़ा को पसंद करती हैं. जिसके बाद से पारस का शहनाज से नाम जुड़ा था. लेकिन बाद में पारस ने शहनाज से किनारा कर लिया था और वह माहिरा के साथ मिलकर रियलिटी शो में गेम खेलते नजर आते थे.

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

Mahira Sharma’s name has been associated with Paras Chhabra

शो में एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर साथ में नजर आते हैं. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है पारस और माहिरा रिलेशनशिप में हैं या नहीं इस बारे में दोनों ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन दोनों अक्सर एक साथ नज़र आते है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago