‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में नजर आए अभिनेता पारस छाबड़ा आज अपना 31वां जन्मदिन मना कर रहे हैं। पारस का जन्म 11 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से की है. वही पारस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी के एमटीवी पर प्रसारित शो स्प्लिट्सविला 5 से की थी और वो इस शो के विजेता भी रहे थे. इसके बाद पारस कई शो में नजर आने लगे थे वही पारस जिस भी शो का हिस्सा बने हैं उसमें उनका किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा है. तो आइये जानते है पारस छाबड़ा का नाम किन किन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है.
स्प्लिट्सविला से पॉपुलैरिटी हासिल होने के बाद पारस चैनल वी पर वी द सीरियल में सारा खान के साथ दिखे थे. इस शो के दौरान ही पारस और सारा एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और कुछ समय बाद टूट गया. रिपोर्ट्स की माने तो पारस के व्यवहार की वजह से दोनों का रिश्ता टुटा था.
पारस छाबड़ा बिग बॉस 14 में नजर आयी पवित्रा पुनिया को भीं डेट कर चुके है. एक समय ऐसा था जब पर्स और पवित्रा एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार किया करते थे लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वही पवित्रा और पारस का रिश्ता टूटने की वजह थी पवित्रा की शादी. जब पवित्रा और पारस रिलेशन में थे उस समय पवित्रा शादीशुदा थी और ये बात पारस को नहीं पता था. जब उन्हें इस बात का पता लगा तब उन्होंने पवित्रा से ब्रेकअप कर लिया था.
बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद पारस के करियर को बहुत फायदा मिला और वो रातों रात पॉपुलर हो गए। शो में रहते हुए वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को लेकर सुर्खियों में रहे. इस शो के दौरान पारस की नजदीकियां माहिरा शर्मा के साथ बढ़ती गईं वही इसके बाद शो से बाहर आने पर आकांक्षा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे की दोनों ने एक-दूसरे के नाम के टैटू तक बनवा रखा था.
टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने कहा था कि वह पारस छाबड़ा को पसंद करती हैं. जिसके बाद से पारस का शहनाज से नाम जुड़ा था. लेकिन बाद में पारस ने शहनाज से किनारा कर लिया था और वह माहिरा के साथ मिलकर रियलिटी शो में गेम खेलते नजर आते थे.
शो में एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताने वाले पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर साथ में नजर आते हैं. दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है पारस और माहिरा रिलेशनशिप में हैं या नहीं इस बारे में दोनों ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन दोनों अक्सर एक साथ नज़र आते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…