बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर 22 अप्रैल को फिल्म जर्सी से बड़े पर्दे पर एक बार वापसी करने को तैयार है. शाहिद कपूर ने आखिरी बार साल 2019 में सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह की थी. शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है. शाहिद ने बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत केन घोष की फिल्म इश्क विश्क से की थी. अब जल्द ही तीन साल बाद शाहिद फिल्म जर्सी में नज़र आएंगे इस फिल्म में वो एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के सफल एक्टर शाहिद कपूर की कुल नेटवर्थ कितनी है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर काफी लग्जरी वाली लाइफ जीते है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहिद की कुल नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है. शाहिद ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म और निजी निवेश के जरिए अच्छी कमाई करते है. इनके सिवा शाहिद अन्य निजी संपत्तियों के भी मालिक है. शाहिद के पास जुहू में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. वही शाहिद के पास मुंबई के वर्ली इलाके में भी काफी शानदार डुप्लेक्स है जिसकी कीमत 56 करोड़ बताई जाती है.
शाहिद कपूर महंगी बाइक और कार के भी काफी शौकीन हैं. शाहिद के पास बाइक में यामाहा एमटी-01 है जिसकी मार्केट में कीमत करीब 12 से 13 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन की फैट ब्वॉय भी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये के करीब है. बाइक के सिवा शाहिद के पास मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास, पोर्श कैनी जीटीएस, मर्सिडीज बेंज ए 400 और जगुआर कार है.
अपने करियर में शाहिद ने पद्मावत, जब वी मेट और विवाह जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन शाहिद के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म साल 2019 में आयी कबीर सिंह थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ का बिजनेस किया था.
वही बात करे शाहिद के निजी जीवन की तो उन्होंने साल 2015 में दिल्ली की मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी. मीरा उम्र में शाहिद से 13 साल छोटी हैं. मीरा राजपूत और शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कपल की लिस्ट में रखा गया है. शादी के बाद शाहिद और मीरा के दो बच्चे हुए एक बेटी और एक बेटा जिनके नाम मीशा और जैन हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…