Entertainment News

शाहिद कपूर के घर बजी शहनाई, बहन सनाह रचाने जा रही शादी 

बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है हाल ही में कई सेलेब्स ने शादी रचाई है वही अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर के घर भी जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है. खबरों के अनुसार, पंकज कपूर-सुप्रिया पाठक की बेटी और शाहिद की बहन सनाह शादी करने वही हैं। सनाह एक्टर मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ शादी करेंगी.

सनाह और मयंक आज यानी 2 मार्च को महाबलेश्वर में शादी के बंधन में बंधने वाले है. वही शादी से पहले मंगलवार यानि 1 मार्च को प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था. यह वेडिंग काफी प्राइवेट है जिस वजह से शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। खबरों के अनुसार सनाह कपूर और मयंक पाहवा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं वही कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने सगाई की थी.

Pre wedding celebration of Shahid Kapoor’s sister Sanah Kapur

इस शादी में एक्टर विवान शाह भी शामिल हुए है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सनाह और मयंक की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ वीडियो शेयर की है. वीडियो में ढोल के साथ मयंक और सनाह का स्वागत करते देखा गया. वही अन्य वीडियो में सनाह अपनी माँ सुप्रिया पाठक के साथ डांस करती नज़र आयी है.  वही 2 मार्च को शादी से पहले विवान ने सनाह की कलीरे रस्म की वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो मे सुप्रिया पाठक की बहन और टीवी की जानी मानी अदाकारा रत्ना पाठक शाह सनाह को कलीरे पहनाती नज़र आयी है. 

Sanah Kapur is getting married Mayank Pahwa

सनाह कपूर फिल्म ‘शानदार’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर थे वही आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आईं थीं। शानदार के अलावा वो ‘खजूर पे अटके’ मूवी में भी काम कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि पंकज कपूर ने दो शादी की है. शाहिद कपूर एक्ट्रेस नीलिमा आजमी और पंकज कपूर के बेटे हैं। वही पंकज से तलाक के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी और ये कपल बेटे ईशान खट्टर के पेरेंट्स है. वहीं, नीलिमा से अलग होने के बाद पंकज कपूर ने एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी की इनकी एक बेटी सना कपूर और एक बेटा रुहान कपूर है. शाहिद अपने सभी भाई बहन से बेहद प्यार करते है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago