बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. इंडस्ट्री में अक्सर सेलेब्स की शादी होते और शादी टूटते देखा जाता है. वही यहां अलग अलग धर्मों के लोगों को भी शादी करते देखा गया है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने मुस्लिम होकर हिन्दू से शादी की और कई ने एक से ज़्यादा शादियां की. लेकिन आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले है जो मुस्लिम है और उन्होंने एक ही बार शादी रचाई है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान का है. शाहरुख़ खान ने अपनी हिन्दू प्रेमिका गौरी खान से साल 1991 में शादी रचाई थी और आज तक दोनों एक दूसरे के साथ है और एक दूसरे से बेहद प्यार करते है. आपको बता दे कि शादी करने से पहले भी कपल ने 8 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.
एक्टर आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान ने भी एक ही बार शादी की है. इमरान खान ने 19 की उम्र से अवंतिका मलिक को डेट करना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में अपने प्यार अवंतिका मलिक से शादी रचाई. कपल की एक बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है.
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान भी इस लिस्ट में शामिल है. फरदीन ने अपनी बचपन की दोस्त और पूर्व अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की है. कपल ने साल 2005 में शादी रचाई थी.
अभिनेता ज़ायेद खान ने भी एक बार शादी रचाई है. ज़ायेद खान ने अपनी स्कूल की की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की है. दोनों हाई स्कूल से एक दूसरे को जानते थे वही जायेद ने मलाइका को शादी के लिए तीन बार प्रपोज किया था। जिसके बाद कपल ने सजाल 2005 में शादी की और खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी इस लिस्ट में शामिल है. इरफ़ान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनकी क्लासमेट रही सुतापा को दिल दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने साल 1995 में सुतापा से शादी की. इरफ़ान खान आखिरी दम तक अपनी पत्नी सुतापा के साथ ही रहे थे. साल 2020 में इरफ़ान का निधन हो गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…