Entertainment News

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख जीते है आलीशान जिंदगी, जानें उनकी कुल नेटवर्थ

बॉलीवुड के बादशाह एक्टर शाहरुख़ खान लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते है. शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर को अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सफल अभिनेता और निर्माता है लेकिन इस सफलता को पाने के लिए शाहरुख़ ने कड़ी मेहनत की है. कड़ी मेहनत कर आज शाहरुख ने करोड़ों की संपति बनाई है। शाहरुख बेहद शानदार जिन्दगी जीते हैं। तो आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी कुल नेटवर्थ और लाइफस्टाइल।

Shahrukh khan’s is celebrating his 57th birthday

शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे टीवी से की थी. शाहरुख़ ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले शो फौजी से साल 1988 में की थी. शाहरुख़ को दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे टीवी सीरियल्‍स से पहचान मिली थी. इसके बाद साल 1992 में शाहरुख को अपने करियर का बिग ब्रेक मिलगा और शाहरुख़ ने फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की सफलता से शाहरुख़ को अभिनय में सफलता मिली. इसके बाद शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मे की और बॉलीवुड के बादशाह बन गए.

शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड को दीवाना, बाजीगर, डर, कभी हां कभी ना, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे, चाहत, कोयला, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, जोश, मोहब्‍बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो न हो, मैं हूं ना, वीर जारा, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, रा.वन, डान 2, जब तक है जान, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस जैसी कई प्रसिद्ध फिल्में दी है. वही जल्द ही वो पठान फिल्म से चार सालों के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है.

शाहरुख़ खान की नेटवर्थ

Shahrukh khan’s networth

बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्मे देने वाले शाहरुख़ करीब 5593 करोड रुपए के मालिक हैं। शाहरुख एक फिल्म करने के लिए लगभग 80 करोड़ चार्ज करते हैं। फिल्मों के सिवा शाहरुख कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। शाहरुख़ एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 22 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इसके सिवा शाहरुख खुद की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट चलाते है. वही इस बैनर तले बनी कई फिल्मों से भी अभिनेता काफी मोटी कमाई करते है। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए शाहरुख़ लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.  शाहरुख़ आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर भी हैं।

शाहरुख खान के बंगले

Shahrukh khan’s property

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के पास देश विदेश में करोड़ो की प्रॉपर्टी है. शाहरुख़ अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है. यहां उनका ज़मीन से बना 6 मंजिला बंगला है जिसका नाम मन्नत है. शाहरुख़ के इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है. उनका यह बंगला लगभग 6000 स्कवॉयर फीट में फैला है, यह घर सभी लग्जीरी चीज़ों से लैस है. इसके सिवा विदेश में शाहरुख़ के पास कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में शानदार हॉलिडे होम है. वही शाहरुख़ के पास न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट है जहां उनकी बेटी सुहाना खान रहती हैं. वही किंग खान के पास दुबई के जुमेराह में एक आलीशान घर है जो 140000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

शाहरुख खान का कार कलेक्शन

Shahrukh khan’s car collection

अभिनेता शाहरुख खान के पास महंगे घर के सिवा कई महंगी कारें भी है. शाहरुख का लकी नंबर 555 है इसलिए उनकी अधिकतर कार 555 नंबर की होती है. शाहरुख़ की कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम VII कार है जिसके कीमत 4 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर की कार कलेक्शन में BMW i8, Mercedes-Benz S-Class की एस 500 एल, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, Land Rover Range Rover Sport शामिल है. शाहरुख़ के पास एक लग्जरी वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. शाहरुख खान के पास मर्सिडीज बेंज एस 600 है जो कि बुलेट प्रूफ और बम प्रूफ है. शाहरुख़ की इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। वही शाहरुख खान के पास आलीशान प्राइवेट जेट है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेट की कीमत 350 करोड़ के आस-पास है।

शाहरुख खान का वैवाहिक जीवन

Shahrukh khan’s family

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 1991 में अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड गौरी से शादी रचाई थी. शाहरुख़ खान और गौरी खान बॉलीवुड के परफ्केट कपल की लिस्ट में शुमार है. शाहरुख़ ने अपने कॉलेज के दिनों में ही अपना सच्चा प्यार पा लिया था, साल 1991 में शादी करने से पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. इस कपल ने शादी के बाद साल 1997 में अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे आर्यन खान का स्वागत किया था, इसके बाद ये कपल साल 2000 में अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी सुहाना खान के पेरेंट्स बने. फिर साल 2013 में सरोगेसी के ज़रिये इस कपल ने अपने तीसरे बच्चे के रूप में बेटे अबराम खान का अपने जीवन में स्वागत किया.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago