Entertainment News

एनसीबी की हिरासत में शाहरुख़ खान के लाडले आर्यन खान, जीते हैं आलीशान जिंदगी

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में ड्रग पार्टी का एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ होने की खबर से सभी को हिला दिया है. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आया है वही आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान से ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन खान समेत अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा दिया है. लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाला आर्यन खान सात अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे. आर्यन की जमानत के लिए शाहरुख खान ने मुंबई के सबसे महंगे वकील सतीश मानशिंदे को केस सौंपा था लेकिन उनकी सभी दलीलें नाकाम साबित हुई. आर्यन खान के पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली थी.

Aryan Khan in NCB’s custody, lives a luxurious life

आर्यन खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड में से एक है इससे पहले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन अपने लाइफ स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियों में रह चुके है. 23 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले की पढ़ाई आर्यन ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से पूरी की है. आर्यन को 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री मिली है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं।

Aryan changed his look thrice while in the custody of Ncb

आर्यन काफी स्टाइलिश और हैंडसम है। लड़कियों के बीच आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आर्यन अक्सर अपनी पार्टियों और गर्लफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में रह चुके है. आर्यन खान को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है. आर्यन के पास फरारी 458 कार है जिसकी कीमत 3.88 करोड रुपये है, वही उनके पास बीएमडब्ल्यू BMW j8 भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ है वही आर्यन महंगे कपड़े भी पहनते है. एनसीबी की हिरासत में रहते हुए ही आर्यन ने तीन बार अपना लुक बदला था.

Aryan Khan’s luxurious lifestyle

आर्यन खान साल 2010 में महाराष्ट्र ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इतना ही नहीं, वो मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हैं. आर्यन खान बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिख चुके हैं. आर्यन कभी खुशी कभी गम फिल्म में यंग शाहरुख खान की भूमिका में भी दिख चुके हैं. साथ ही वो कभी अलविदा न कहना में भी नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही आर्यन ने फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में उन्होंने सिंबा के रोल को अपनी आवाज दी थी.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago