बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. वही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के दिल मिलने की कहानी पुरानी है. बिग बॉस के ओटीटी सीजन में दर्शकों को शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन काफी पसंद आ रहा है. कुछ वक़्त पहले शमिता और राकेश के बीच कुछ मतभेद चलरहा था लेकिन अब दोनों के बीच की सारी दूरियां मिट गई है. वही हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में राकेश शमिता को गुड मॉर्निंग किस देते हुए नज़र आये. साथ ही राकेश शमिता से अपनी पर्सनल लाइफ की बातें शेयर करते हुए दिखे.
राकेश बापट ने साल 2011 में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2019 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. वही शमिता शेट्टी ने अभी तक किसी को अपना जीवनसाथी नहीं बनाया है. शो में राकेश शमिता के साथ अपने और रिद्धि के तलाक को लेकर बात करते हुए नजर आए थे.
राकेश ने कहा कि रिद्धि से उनके तलाक के बाद उन्हें एंजाइटी की समस्या हुई और वो ‘दो हफ्तों तक लगातार’ बिना सोए रहे हैं. मैं टूटने के कगार पर था. उनकी बहन और मां को इस वक्त उनकी काफी फिक्र होती थी. वही राकेश ने बताया कि उन्होंने लाइफ में काफी कई उतार-चढ़ाव झेले हैं.
वही राकेश ने शमिता के साथ अपने बढ़ते कनेक्शन को लेकर कहा कि हमारा कनेक्शन अब मजबूत हो रहा है. मैं यहां तक हमारे कनेक्शन से पहुंचा हूं. अब हम एक-दूसरे को समझने लगे हैं. एक सेंस ऑफ रिलेशन जिसे कहते हैं वो शायद तुम्हारे साथ हो रहा है मेरा. वही पिछले हफ्ते शो में देखा गया कि बाकी कंटेस्टेंट्स राकेश को शमिता का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे.
इस शो में शमिता शेट्टी पहले भी नज़र आ चुकी है, बिग बॉस में उनका ये सफर दूसरी बार है, शमिता ने शो में वीकेंड के समय बताया था कि वो पिछले 20 सालों से अपनी बहन के नाम के बैगेज के साथ इंडस्ट्री में सरवाइव कर रहीं हैं लेकिन अब वो बिग बॉस के ज़रिये अपनी अलग पहचान बनाने आयी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…