सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है और जब सी इस शो की शुरूआत हुई है तब से ये विवादों में घिरा हुआ है। शो की शुरूआत से साजिद खान की एंट्री की वजह से जमकर हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग चैनल और बिग बॉस शो की खुब आलोचना कर रहे हैं। निर्देशक साजिद खान पर ‘मीटू’ अभियान के तहत कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे। तो आइए आज जानते हैं कौन कौन सी एक्ट्रेस साजिद खान पर आरोप लगा चुकी है।
टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. कनिष्का ने वीडियो शेयर कर बताया था कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और फिल्म में रोल दिलाने के बदले उनसे अपना टॉप उठाने और अपना पेट दिखाने के लिए कहा था.
साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री करते के बाद से अभिनेत्री मंदाना करीमी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। मंदाना ने मीटू के दौरान साजिद खान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वही उन्होंने साजिद खान के बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में शामिल होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का एलान किया है।
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा खान ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाए थे। करिश्मा खान ने भी साजिद खान पर उनके और उनकी बहन के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिया की बहन ने बताया था कि एक फिल्म की रिहर्सल के दौरान जिया से साजिद खान ने टॉप और अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा था जिसके बाद जिया को कुछ समझ नहीं आया वही वो घर आकर खुब रोई थी। हालांकि जिया ख़ान अब इस दुनिया में नही है।
एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने बताया कि साल 2005 में उनके पिता का निधन हो गया। उस दौरान साजिद ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाने के लिए अपने घर बुलाया। जिसके बाद साजिद उनसे छेड़छाड़ करने लगे और नरेशन के दौरान उन्होंने शर्लिन को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उनसे पूछा कि आप इसे छूना चाहती हैं? इसे महसूस करें? वही साजिद ने शर्लिन की उनके प्राइवेट पार्ट को रेट करने को कहा था इस घटना ने शर्लिन को पूरी तरह से हिला दिया था।
मीटू कैंपेन के दौरान फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की अभिनेत्री अहाना कुमरा ने भी साजिद पर कई आरोप लगाए थे। अहाना ने बताया था कि साजिद खान उन्हें एक अंधेरे कमरे में ले गए और उनसे बेहद बेहूदा सवाल किए थे। वही अहाना ने कहना था कि साजिद ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें 100 करोड़ रुपए मिल जाएं, तो क्या डॉगी के साथ ‘सेक्स’ करना चाहेंगी? इसके सिवा अहाना ने आरोप लगाया था कि जब वह एक बार साजिद से मिलकर लौटी थीं, तो साजिद ने उन्हें मैसेज करके कहा था कि तुम बिकिनी में काफी हॉट लगती हो।
मॉडल पॉला ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया था। पॉला का आरोप था कि जब वह 17 वर्ष की थीं, तो साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें की थी और इसके अलावा उन्हें अपने सामने कपड़े उतार कर नग्न होने को कहा था।
मॉडल और एक्ट्रेस के सिवा पत्रकार करिश्मा उपाध्याय भी साजिद खान पर आरोप लगा चुकी है। करिश्मा उपाध्याय ने आरोप लगाया था कि जब वह साजिद खान का इंटरव्यू लेने के लिए गई थी तब साजिद अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकालने लगे थे।
खुदा हाफिज एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने भी साजिद खान पर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि फिल्म हिम्मतवाला के लिए कास्टिंग करते समय उन्होंने सिमरन को अपने घर में बुलाया और कपड़े उतारने को कहा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…