शर्लिन चोपड़ा से कनिष्का सोनी तक इन एक्ट्रेस ने लगाए साजिद खान पर गंभीर आरोप

Allegations against Sajid Khan

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है और जब सी इस शो की शुरूआत हुई है तब से ये विवादों में घिरा हुआ है। शो की शुरूआत से साजिद खान की एंट्री की वजह से जमकर हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग चैनल और बिग बॉस शो की खुब आलोचना कर रहे हैं। निर्देशक साजिद खान पर ‘मीटू’ अभियान के तहत कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे। तो आइए आज जानते हैं कौन कौन सी एक्ट्रेस साजिद खान पर आरोप लगा चुकी है।

कनिष्का सोनी (Kanishka Soni)

Kanishka Soni
Kanishka Soni made serious allegations against Sajid Khan

टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. कनिष्का ने वीडियो शेयर कर बताया था कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और फिल्म में रोल दिलाने के बदले उनसे अपना टॉप उठाने और अपना पेट दिखाने के लिए कहा था.

मंदाना करीमी (Mandana Karimi)

Mandana Karimi
Mandana Karimi made serious allegations against Sajid Khan

साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री करते के बाद से अभिनेत्री मंदाना करीमी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। मंदाना ने मीटू के दौरान साजिद खान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वही उन्होंने साजिद खान के बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में शामिल होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का एलान किया है।

जिया खान (Jiah Khan)

Jiah Khan's sister
Jiah Khan’s sister made serious allegations against Sajid Khan

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा खान ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाए थे। करिश्मा खान ने भी साजिद खान पर उनके और उनकी बहन के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिया की बहन ने बताया था कि एक फिल्म की रिहर्सल के दौरान जिया से साजिद खान ने टॉप और अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा था जिसके बाद जिया को कुछ समझ नहीं आया वही वो घर आकर खुब रोई थी। हालांकि जिया ख़ान अब इस दुनिया में नही है।

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)

Sherlyn Chopra
Sherlyn Chopra made serious allegations against Sajid Khan

एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। शर्लिन ने बताया कि साल 2005 में उनके पिता का निधन हो गया। उस दौरान साजिद ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाने के लिए अपने घर बुलाया। जिसके बाद साजिद उनसे छेड़छाड़ करने लगे और नरेशन के दौरान उन्होंने शर्लिन को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और उनसे पूछा कि आप इसे छूना चाहती हैं? इसे महसूस करें? वही साजिद ने शर्लिन की उनके प्राइवेट पार्ट को रेट करने को कहा था इस घटना ने शर्लिन को पूरी तरह से हिला दिया था।

अहाना कुमरा (Aahana Kumra)

Aahana Kumra
Aahana Kumra made serious allegations against Sajid Khan

मीटू कैंपेन के दौरान फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की अभिनेत्री अहाना कुमरा ने भी साजिद पर कई आरोप लगाए थे। अहाना ने बताया था कि साजिद खान उन्हें एक अंधेरे कमरे में ले गए और उनसे बेहद बेहूदा सवाल किए थे। वही अहाना ने कहना था कि साजिद ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें 100 करोड़ रुपए मिल जाएं, तो क्या डॉगी के साथ ‘सेक्स’ करना चाहेंगी? इसके सिवा अहाना ने आरोप लगाया था कि जब वह एक बार साजिद से मिलकर लौटी थीं, तो साजिद ने उन्हें मैसेज करके कहा था कि तुम बिकिनी में काफी हॉट लगती हो।

पॉला (Paula)

Paula
Paula made serious allegations against Sajid Khan

मॉडल पॉला ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया था। पॉला का आरोप था कि जब वह 17 वर्ष की थीं, तो साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें की थी और इसके अलावा उन्हें अपने सामने कपड़े उतार कर नग्न होने को कहा था।

करिश्मा उपाध्याय (Karishma Upadhyay)

Karishma Upadhyay serious allegations against Sajid Khan

मॉडल और एक्ट्रेस के सिवा पत्रकार करिश्मा उपाध्याय भी साजिद खान पर आरोप लगा चुकी है। करिश्मा उपाध्याय ने आरोप लगाया था कि जब वह साजिद खान का इंटरव्यू लेने के लिए गई थी तब साजिद अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकालने लगे थे।

सिमरन सूरी (Simran Suri)

Simran Suri
Simran Suri made serious allegations against Sajid Khan

खुदा हाफिज एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने भी साजिद खान पर आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि फिल्म हिम्मतवाला के लिए कास्टिंग करते समय उन्होंने सिमरन को अपने घर में बुलाया और कपड़े उतारने को कहा.

Related posts