90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज यानी 8 जून को अपना 46वां जन्मदिन मना रही है. 46 साल की शिल्पा आज भी कई हसीनाओं को अपनी खूबसूरती और फिटनेस से मात देती है. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं.
शिल्पा शेट्टी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था उसके बाद से उनका लुक काफी खूबसूरत हो गया है जो आज कल की हीरोइनों को मात देता है. साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली शिल्पा शेट्टी को पहले उनके सांवले रंग की वजह से खूब ट्रोल किया जाता था. उस दौरान शिल्पा ने अपने लुक को लेकर काफी मेहनत भी की. अपने लुक को चनगे करने के लिए शिल्पा ने सर्जरी का भी सहारा लिया.
बॉलीवुड की इंडस्ट्री में लुक काफी मायने रखते है अपने सांवलेपन की वजह से ट्रोल होने वाली शिल्पा ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई। इस सर्जरी के बाद शिल्पा बेहद सुंदर लगने लगीं। इसके साथ ही शिल्पा अपनी फिगर को भी बेहद अच्छे से मेंटेन रखती है जिसके लिए शिल्पा ने योग को अपनाया. खुद योग करने के साथ साथ शिल्पा ने दूसरों को भी योग के लिए मोटीवेट किया.
शिल्पा के 46वें जन्मदिन पर उनके पति राज कुंद्रा ने वीडियो शेयर कर जन्मदिन की बधाइयां दी है. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. राज ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें फैमिली के साथ बिताए पल, वेकेशन और पार्टी की कुछ तस्वीरें शामिल हैं. साथ ही वीडियो में तुम ही हो सांग लगाया गया है.
राज ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा: ‘गाना, लिरिक्स और वीडियो यह खुद सब कह रहा है. आप के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जन्मदिन मुबारक हो. राज की वीडियो पर फैन्स और फ्रेंड्स कमेंट कर शिल्पा को जन्म दिन की बधाई दे रहे है.
शिल्पा शेट्टी बेहद ही लग्जरी भरी लाइफ जीती है. इसके साथ ही कई लग्जरी चीज़ों की मालकिन भी है. देश-विदेश में शिल्पा के कई आलीशान घर हैं, जो उन्हें राज कुंद्रा ने तोहफे में दिए है. शिल्पा का मुंबई वाला बंगला भी राज ने गिफ्ट किया था. राज कुंद्रा ने लदंन में भी शिल्पा को 7 करोड़ का फ्लैट खरीदकर दिया हुआ है. शिल्पा के पास दुबई के सबसे पॉश इलाके पाम जुमेराह में भी एक बंगला है.इसके सिवा शिल्पा शेट्टी का मुंबई में दो रेस्टोरेंट भी है हाल ही में उन्होंने मुंबई के वर्ली इलाके में Bastian chain नाम का एक रेस्टोरेंट खोला था.
आपको बता दें साल 2009 में राज और शिल्पा ने सात फेरे लिए, जिसके बाद कपल ने साल 2012 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. 21 मई 2012 को शिल्पा ने बेटे विआन राज कुंद्रा को जन्म दिया था. साल 2020 में शिल्पा और राज के घर बेटी समिशा आईं. समिशा का जन्म सरोगेसी से हुआ था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…