Entertainment News

ये है टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ स्टार कास्ट के असली पार्टनर

ज़ी टीवी पर आने वाला सभी का पसंदीदा शो “कुंडली भाग्य” दर्शको को खूब पसंद आता है. शो में नज़र आने वाले सितारें और उनके टैलेंट को दर्शक खूब पसंद करते है और इसी वजह से दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के बारे में सभी चीज़े जानना भी पसंद करते है. तो आइये आज हम आपको बताएंगे कुंडली भाग्य के आपके सभी पसंदीदा कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताते है.

श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya)

Kundali Bhagya actress Shraddha Arya is married to Rahul Nagal

कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा के मुख्य किरदार में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. अपने अभिनय से श्रद्धा आर्य ने दर्शकों के दिलों में लिए अपनी छाप छोड़ी है. रियल लाइफ में श्रद्धा ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली बेस्ड नेवी मैन राहुल नागपाल से धूमधाम से शादी रचाई थी.

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)

Kundali Bhagya actor Dheeraj Dhoopar is married to Vinny Arora

टीवी एक्टर धीरज धूपर को कुंडली भाग्य में आप सभी ने करन लूथरा के मुख्य किरदार में देखा हैं. टीवी शोज के पहले धीरज ने 100 से ज्यादा एडवर्टिस्मेंट में भी काम किया है। धीरज के रियल लाइफ पटनेर की बात करे तो उन्होंने साल 2016 में विन्नी अरोरा से शादी की थी और हाल ही में शादी के कई साल बाद कपल बेटे ज़ैन के पेरेंट्स बने है.

संजय गगनानी (Sanjay Gagnani)

Kundali Bhagya actor Sanjay Gagnani is married to Poonam Preet Bhatia

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य शो में पृथ्वी मल्होत्रा के रूप में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी है. संजय टीवी दुनिया पर कई सालों से राज करते आए हैं, टीवी शो जैसे सावधान इंडिया, फियर फाइल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. असल ज़िंदगी में संजय ने पूनम प्रीत भाटिया से पिछले साल नवम्बर में शादी रचाई थी.

अंजुम फकीह (Anjum Fakih)

Kundali Bhagya actress Anjum Fakih is unmarried

अंजुम फकीह को कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोरा के किरदार में देखा गया है. इससे पहले वह MTV’s Chat House, टाइम कैफ़े और तेरे शहर में काम कर चुकी है. इसके साथ ही अंजुम एक मॉडल के तौर पर भी काम कर चुकी है. अंजुम अभिनेता केतन सिंह को डेट कर चुकी है. वही कुंडली भाग्य में नज़र आये अभिषेक कपूर के साथ भी अंजुम के अफेयर की खबरे सामने आयी थी हालांकि दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.

रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi)

Kundali Bhagya actress Ruhi Chaturvedi is married to Shivendraa Saainiyol

कुंडली भाग्य में शर्लिन खुर्राना के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी एक समय मॉडलिंग किया करती थीं. रूही ने साल 2019 में एक्टर शैलेंद्र सानियोल से शादी की थी, शादी से पहले दोनों ने लगभग 13 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था।

अभिषेक कपूर (Abhishek Kapur)

Kundali Bhagya actor Abhishek Kapur is unmarried

कुंडली भाग्य शो में समीर लूथरा के किरदार से पहचान बनाने वाले एक्टर अभिषेक कपूर एक क्रिकेटर रह चुके है. 14 सालों तक विराट के साथ क्रिकेट खेलने के बाद अभिषेक छोटे पर्दे पर आए और हिट हुए. अभिषेक कपूर का इस शो में नज़र आरही अंजुम फकीह को डेट करने की खबरे सामने आयी थी लेकिन दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.

सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shukla)

Kundali Bhagya actress Supriya Shukla is married to Haril Shukla

टीवी की पॉपुलर मां सुप्रिया शुक्ला टीवी शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में सरला अरोड़ा के किरदार में नज़र आ चुकी है. सुप्रिया की शादी हरिल शुक्ला से हुई है. कपल की एक बेटी है झनक शुक्ल जो टीवी शो और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी है. झनक को करिश्मा का करिश्मा टीवी शो में रोबोट करिश्मा के किरदार में देखा गया था.

अनीशा हिंदुजा (Anisha Hinduja)

Kundali Bhagya actress Anisha Hinduja is married to Mr. Khanduja

इस शो में राखी लूथरा के नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस का नाम अनीशा हिंदुजा है. शो में अनीशा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. रियल लाइफ में अनीशा ने मिस्टर खंडूजा से शादी की है. कपल का एक बेटा है जिसका नाम मनीष खंडूजा है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago