Shraddha Arya to Dheeraj Dhoopar, know the real partner of Kundali Bhagya star cast
ज़ी टीवी पर आने वाला सभी का पसंदीदा शो “कुंडली भाग्य” दर्शको को खूब पसंद आता है. शो में नज़र आने वाले सितारें और उनके टैलेंट को दर्शक खूब पसंद करते है और इसी वजह से दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के बारे में सभी चीज़े जानना भी पसंद करते है. तो आइये आज हम आपको बताएंगे कुंडली भाग्य के आपके सभी पसंदीदा कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताते है.
कुंडली भाग्य में प्रीता अरोड़ा के मुख्य किरदार में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. अपने अभिनय से श्रद्धा आर्य ने दर्शकों के दिलों में लिए अपनी छाप छोड़ी है. रियल लाइफ में श्रद्धा ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली बेस्ड नेवी मैन राहुल नागपाल से धूमधाम से शादी रचाई थी.
टीवी एक्टर धीरज धूपर को कुंडली भाग्य में आप सभी ने करन लूथरा के मुख्य किरदार में देखा हैं. टीवी शोज के पहले धीरज ने 100 से ज्यादा एडवर्टिस्मेंट में भी काम किया है। धीरज के रियल लाइफ पटनेर की बात करे तो उन्होंने साल 2016 में विन्नी अरोरा से शादी की थी और हाल ही में शादी के कई साल बाद कपल बेटे ज़ैन के पेरेंट्स बने है.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुंडली भाग्य शो में पृथ्वी मल्होत्रा के रूप में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी है. संजय टीवी दुनिया पर कई सालों से राज करते आए हैं, टीवी शो जैसे सावधान इंडिया, फियर फाइल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. असल ज़िंदगी में संजय ने पूनम प्रीत भाटिया से पिछले साल नवम्बर में शादी रचाई थी.
अंजुम फकीह को कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोरा के किरदार में देखा गया है. इससे पहले वह MTV’s Chat House, टाइम कैफ़े और तेरे शहर में काम कर चुकी है. इसके साथ ही अंजुम एक मॉडल के तौर पर भी काम कर चुकी है. अंजुम अभिनेता केतन सिंह को डेट कर चुकी है. वही कुंडली भाग्य में नज़र आये अभिषेक कपूर के साथ भी अंजुम के अफेयर की खबरे सामने आयी थी हालांकि दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.
कुंडली भाग्य में शर्लिन खुर्राना के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी एक समय मॉडलिंग किया करती थीं. रूही ने साल 2019 में एक्टर शैलेंद्र सानियोल से शादी की थी, शादी से पहले दोनों ने लगभग 13 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था।
कुंडली भाग्य शो में समीर लूथरा के किरदार से पहचान बनाने वाले एक्टर अभिषेक कपूर एक क्रिकेटर रह चुके है. 14 सालों तक विराट के साथ क्रिकेट खेलने के बाद अभिषेक छोटे पर्दे पर आए और हिट हुए. अभिषेक कपूर का इस शो में नज़र आरही अंजुम फकीह को डेट करने की खबरे सामने आयी थी लेकिन दोनों ने एक दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था.
टीवी की पॉपुलर मां सुप्रिया शुक्ला टीवी शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में सरला अरोड़ा के किरदार में नज़र आ चुकी है. सुप्रिया की शादी हरिल शुक्ला से हुई है. कपल की एक बेटी है झनक शुक्ल जो टीवी शो और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी है. झनक को करिश्मा का करिश्मा टीवी शो में रोबोट करिश्मा के किरदार में देखा गया था.
इस शो में राखी लूथरा के नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस का नाम अनीशा हिंदुजा है. शो में अनीशा के किरदार को काफी पसंद किया गया था. रियल लाइफ में अनीशा ने मिस्टर खंडूजा से शादी की है. कपल का एक बेटा है जिसका नाम मनीष खंडूजा है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…