Shraddha Kapoor's gorgeous look in cousin's wedding in Maldives, pre weeding celebration is going on
बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और टूटू शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा ने 4 फरवरी को मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा मोरानी के साथ शादी की थी. दोनों ने पिछले साल 9 दिसंबर को मैरिज रजिस्टार ऑफिस में शादी का आवेदन दिया था. वही अब मालदीव मे दोनो एक बार फिर धूम धाम से शादी करने वाले हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी एक बार फिर से साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों मालदीव मे अपनी शादी की धूम धाम से तैयारी कर रहे हैं. वही मालदीव मे दोनो का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है.
बता दे कि प्रियांक बॉलीवुड ऐक्ट्रिस श्रद्धा कपूर के कजिन ब्रदर है. तो इस खास मौके पर श्रद्धा अपने बॉयफ्रैंड रोहन श्रेष्ठ के संग मालदीव पहुंची है. मालदीव में श्रद्धा कपूर खूब एंजॉय कर रही हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रियांक की हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गयी है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. भाई की हल्दी सेरेमनी मे श्रद्धा लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आयी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वही इस लहंगे मे श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्लो मों वीडियो शेयर किया जिसमें वो बीच के किनारे एंजॉय करती नजर आई. उनका य़ह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है साथ ही फैन्स कमेन्ट कर उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा : शजा शर्मा गई.
प्रियांक और शजा तीन बार शादी करने वाले हैं. जिसमें से कोर्ट मैरिज मुंबई में हो चुकी है. अब मालदीव में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हो रही है. ऐसे में दोनों ही परिवारों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है. उनकी शादी में भी काफी कम करीबी मेहमान ही शिरकत करेंगे.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…