बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी और टूटू शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा ने 4 फरवरी को मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा मोरानी के साथ शादी की थी. दोनों ने पिछले साल 9 दिसंबर को मैरिज रजिस्टार ऑफिस में शादी का आवेदन दिया था. वही अब मालदीव मे दोनो एक बार फिर धूम धाम से शादी करने वाले हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी एक बार फिर से साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों मालदीव मे अपनी शादी की धूम धाम से तैयारी कर रहे हैं. वही मालदीव मे दोनो का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है.
बता दे कि प्रियांक बॉलीवुड ऐक्ट्रिस श्रद्धा कपूर के कजिन ब्रदर है. तो इस खास मौके पर श्रद्धा अपने बॉयफ्रैंड रोहन श्रेष्ठ के संग मालदीव पहुंची है. मालदीव में श्रद्धा कपूर खूब एंजॉय कर रही हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रियांक की हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट की गयी है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. भाई की हल्दी सेरेमनी मे श्रद्धा लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आयी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वही इस लहंगे मे श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्लो मों वीडियो शेयर किया जिसमें वो बीच के किनारे एंजॉय करती नजर आई. उनका य़ह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है साथ ही फैन्स कमेन्ट कर उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा : शजा शर्मा गई.
प्रियांक और शजा तीन बार शादी करने वाले हैं. जिसमें से कोर्ट मैरिज मुंबई में हो चुकी है. अब मालदीव में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हो रही है. ऐसे में दोनों ही परिवारों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है. उनकी शादी में भी काफी कम करीबी मेहमान ही शिरकत करेंगे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…