Shreya Ghoshal's friends virtually celebrated her's baby shower, photo goes viral
मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल जल्द माँ बनने वाली हैं.कुछ समय पहले श्रेया ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपने माँ बनने की खबर शेयर की थी. वही हाल ही में श्रेया का बेबी शॉवर मनाया गया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की.
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल जल्द माँ बनने वाली हैं वही श्रेया घोषाल को अपने दोस्तो से एक स्पेशल बेबी शॉवर सेलिब्रेशन मिला। जिसके बाद वो बेहद खुश है. कोरोना वायरस के चलते श्रेया घोषाल ने अपने दोस्तों के साथ वर्चुअली बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया. वही श्रेया ने अपने बेबी शावर की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. तस्वीरों में श्रेया वाइट और पीच कलर की ड्रेस पहने नज़र आयी इसके साथ ही श्रेया ने मॉम टू बी का सैश पहना हुआ था.
तस्वीरें शेयर कर श्रेया ने लिखा: “जब दोस्त आपको दूर से भी लाड़ प्यार करने का फैसला करते हैं। ऑनलाइन सरप्राइज बेबी शॉवर मेरी बावरिस के द्वारा, हर किसी ने कुछ पकाया, या कुछ हाथ से बनाया, एक थाल में भेजा, खूब मस्ती और खेल .. मैं कितना भाग्यशाली हूँ! काश समय अलग होता और कोई लॉक डाउन / कर्फ्यू यहां नहीं होता। अपनी गर्ल्स से मिलने को मिस कर रही हूँ. सेलेब्स और फैंस श्रेया की पिक पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
हाल ही में श्रेया ने टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर एक बेहद शानदार रोमांटिक सांग ‘ओ सनम’ रिलीज किया है. यह सांग यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे है.
श्रेया ने मार्च में अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लांट करते हुए पिक शेयर कर माँ बनने की जानकारी दी थी, पिक शेयर कर श्रेया ने लिखा था: बेबी श्रेयादित्य अपने रास्ते में है. शीलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ इस ख़बर को शेयर करके रोमांचित है. आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है क्योंकि हमने अपने जीवन मे इस नए चैप्टर के लिए खुद को तैयार किया है.
आपको बता दें कि श्रेया ने शिलादित्य को 10 साल तक डेट किया था जिसके बाद साल 2015 मे दोनो शादी के बंधन मे बंधे. दोनों ने बंगाली रीति से शादी की थी.
साथ ही बतादे कि साल 2002 मे श्रेया ने फिल्म देवदास मे गाना गा कर अपना प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की थी. श्रेया ने बॉलीवुड की 200 से ज्यादा फ़िल्मों मे अपनी आवाज का जादू दिया है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…