Entertainment News

सिंगर नीति मोहन बनने वाली है माँ, खास मौके पर शेयर की खुशखबरी

बॉलीवुड में कभी शादी और कभी प्रेगनेंसी की खबरे देखने को मिलती है वही इस कड़ी में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का भी नाम जुड़ गया है. नीति मोहन और निहार पांड्या के घर जल्द ही छोटे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है.

Neeti Mohan shared her pregnancy news on her second wedding anniversary

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है. नीति और निहार ने कई क्यूट पिक्स शेयर कर अपने सोशल मीडिया पर बच्चे के आने की खबर फैंस के साथ शेयर की. इन पिक में नीति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी वही निहार नीति पर प्यार लुटाते दिखे. इस पिक में निहार पिंक शर्ट और ब्लू जींस में नज़र आए तो वहीं नीति ने लूज शर्ट टाइप ड्रेस कैरी की है. दोनों ही तस्वीरों में काफी खुश दिखे साथ ही एक पिक में निहार  बेबी बंप को चूमते हुए दिखे. फैंस दोनों की इन क्यूट फोटोज को खूब पंसद कर रहे है और इस खुशखबरी की ढेरों बधाइयाँ दे रहे है.

वही आपको बतादे कि दोनों ने 15 जनवरी को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर फैंस के साथ अपनी लाइफ की इतनी बड़ी ख़ुशी शेयर की. कल दोनों की शादी को 2 साल पुरे होगये है और जल्द ही दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.

Neeti mohan and Nihar Pandya soon to be parents

नीति ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 1+1 = 3. जल्द मां और पिता बनने वाले हैं. इस खबर को शेयर करने के लिए हमारी शादी की दूसरी सालगिरह से बेहतर दिन क्या हो सकता था. दोनों की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वही डांसर शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन ने भी अपनी मासी बनने की ख़ुशी ज़ाहिर की.

Harshdeep kaur shared pic with Neeti Mohan and Nihar Pandya to congratulate her

वही इस मौके पर सिंगर हर्षदीप कौर ने एक खूबसूरत पिक शेयर कर नीति मोहन को बधाई दी. पहले आपको बतादे कि हाल ही में कुछ समय पहले हर्षदीप ने भी अपने माँ बनने की खुशखबरी शेयर की थी. वही हर्ष ने जो पिक शेयर की है उसमे हर्षदीप अपने पति और नीति निहार के साथ नज़र आयी इस पिक में हर्ष और नीति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी। पिक शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा: क्या इससे अधिक सुंदर संयोग हो सकता है. जब मैंने नीति से कहा कि मैं प्रेगनेंट हूं, तो उसने मुझे हैरान करते हुए कहा कि हर्ष, हम इसमें एक साथ हैं. वही आगे हर्ष ने दोनों को बच्चे के आने और शादी की सालगिरह पर बधाई दी.

बता दें कि नीति मोहन और निहार पांड्या ने 15 फरवरी, 2019 को हैदराबाद में सात फेरे लिए थे. वहीं नीति मोहन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में गाना इश्क वाला लव से डेब्यू किया था. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago