टीवी की दुनिया का एक ऐसा ऐतिहासिक शो रहा क्योंकि सास भी कभी बहु थी, इस शो ने पॉपुलैरिटी में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह शो टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला पहला शो था शो ने साल 2000 से 2008 तक टीवी की दुनिया में राज किया। इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है वही अब ये सीरियल 21 सालों के बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है. तो आइये हम जानते है की 21 साल पहले आने वाले इस शो की स्टार कास्ट अब कहा है और क्या कर रही है.
क्योंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी विरानी का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी थी. ये शो खत्म होने के बाद स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्स में कदम रखा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.
अमर उपाध्याय ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी के पति मिहिर विरानी का किरदार निभाया था लेकिन कुछ समय बाद ही अमर ने शो छोड़ दिया था क्योंकि अमर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे. हालाँकि अमर की किस्मत फिल्मों में नहीं चल सकी और उन्होंने फिर से टेलीविज़न पर वापसी की. ‘बिग बॉस 5’ में अमर बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. वही फ़िलहाल वो ‘मोल्लकी’ शो में लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे है.
क्योंकि सास भी कभी बहु थी में अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद रोनित रॉय को तुलसी के पति मिहिर विरानी का रोल मिला. इस किरदार में रोनित को दर्शकों ने खूब पसंद किया। रोनित आज की तारीख में एक सफल अभिनेता है उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. हाल ही में रोनित वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ में दिखाई दिए थे.
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. इस शो के ज़रिये मौनी ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. मौनी को कई टीवी शो में देखा गया है उन्हें खास पहचान देवो के देव महादेव शो से मिली थी. टीवी शो के सिवा मौनी को बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. वही मौनी रॉय हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी.
हितेन तेजवानी ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी में करण विरानी का निगेटिव किरदार निभाया था. इस शो में इनकी शादी नंदिनी से हो जाती है जो अब इनकी रियल लाइफ वाइफ हैं. हितेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘तंडाव’ में देखा गया था.
मंदिरा बेदी ने भी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल प्ले किया था. शो में मंदिरा का नेगेटिव किरदार होता है. मंदिर को साल 2001 से 2003 तक इस सीरियल में देखा गया. आखिरी बार मंदिरा बेदी ‘सिक्स’ और ‘कुबूल है 2.0’ में नज़र आयी थी.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जया भट्टाचार्य ने पायल मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था. जया को आखिरी बार टेलीविज़न शो ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था.
अपरा मेहता सीरियल में मिहिर विरानी की मां सविता मनसुख विरानी के किरदार में दिखाई दी थी. अपरा मेहता को छोटे पर्दे पर कई शोज में देखा गया है, जिसमें ‘परिवार’ और ‘हमारी सास लीला’ शामिल है. कुछ समय पहले अपरा स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कैमियो रोल में नज़र आयी थी. वही आखिरी बार अपरा को ‘सरगम की साढ़े साती’ में केतकी के रोल में देखा गया था.
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में केतकी दवे ने दक्षा बेन का किरदार निभाया था. लेकिन शो की क्रिएटिव टीम संग अनबन के चलते केतकी ने शो को बीच में छोड़ दिया था. हालाँकि कुछ समय के बाद केतकी ने दुबारा शो में दक्षा बेन बनकर वापसी की.
अमन वर्मा ने इस शो एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जिसका नाम था अनुपम कपाड़िया था. अमन को ‘बिग बॉस 9’ में देखा गया है वही उन्हें आखिरी बार ‘सुपर कॉप्स वर्सेस सुपर विलेंस’ में देखा गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…