‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के स्टारकास्ट 13 साल में बदल गई इतनी, लौट रहा है शो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu

टीवी की दुनिया का एक ऐसा ऐतिहासिक शो रहा क्योंकि सास भी कभी बहु थी, इस शो ने पॉपुलैरिटी में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह शो टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला पहला शो था शो ने साल 2000 से 2008 तक टीवी की दुनिया में राज किया। इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है वही अब ये सीरियल 21 सालों के बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है. तो आइये हम जानते है की 21 साल पहले आने वाले इस शो की स्टार कास्ट अब कहा है और क्या कर रही है.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

Smriti Irani
Smriti Irani starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi now doing this

क्योंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी विरानी का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी थी. ये शो खत्म होने के बाद स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्स में कदम रखा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.

अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)

Amar Upadhyay
Amar Upadhyay starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi now doing this

अमर उपाध्याय ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी में तुलसी के पति मिहिर विरानी का किरदार निभाया था लेकिन कुछ समय बाद ही अमर ने शो छोड़ दिया था क्योंकि अमर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे. हालाँकि अमर की किस्मत फिल्मों में नहीं चल सकी और उन्होंने फिर से टेलीविज़न पर वापसी की. ‘बिग बॉस 5’ में अमर बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. वही फ़िलहाल वो ‘मोल्लकी’ शो में लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे है.

रोनित रॉय (Ronit Roy)

क्योंकि सास भी कभी बहु थी में अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद रोनित रॉय को तुलसी के पति मिहिर विरानी का रोल मिला. इस किरदार में रोनित को दर्शकों ने खूब पसंद किया। रोनित आज की तारीख में एक सफल अभिनेता है उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. हाल ही में रोनित वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ में दिखाई दिए थे.

मौनी रॉय (Mouni Roy)

Mouni Roy
Mouni Roy starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu now doing this

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी में कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. इस शो के ज़रिये मौनी ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. मौनी को कई टीवी शो में देखा गया है उन्हें खास पहचान देवो के देव महादेव शो से मिली थी. टीवी शो के सिवा मौनी को बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. वही मौनी रॉय हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी.

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)

Hiten Tejwani
Hiten Tejwani Starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Now doing this

हितेन तेजवानी ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी में करण विरानी का निगेटिव किरदार निभाया था. इस शो में इनकी शादी नंदिनी से हो जाती है जो अब इनकी रियल लाइफ वाइफ हैं. हितेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘तंडाव’ में देखा गया था.

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

मंदिरा बेदी ने भी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल प्ले किया था. शो में मंदिरा का नेगेटिव किरदार होता है. मंदिर को साल 2001 से 2003 तक इस सीरियल में देखा गया. आखिरी बार मंदिरा बेदी ‘सिक्स’ और ‘कुबूल है 2.0’ में नज़र आयी थी.

जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)

Jaya Bhattacharya
Jaya Bhattacharya Starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Now doing this

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जया भट्टाचार्य ने पायल मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था. जया को आखिरी बार टेलीविज़न शो ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था.

अपरा मेहता (Apara Mehta)

Apara Mehta
Apara Mehta Starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Now Doing This

अपरा मेहता सीरियल में मिहिर विरानी की मां सविता मनसुख विरानी के किरदार में दिखाई दी थी. अपरा मेहता को छोटे पर्दे पर कई शोज में देखा गया है, जिसमें ‘परिवार’ और ‘हमारी सास लीला’ शामिल है. कुछ समय पहले अपरा स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कैमियो रोल में नज़र आयी थी. वही आखिरी बार अपरा को ‘सरगम की साढ़े साती’ में केतकी के रोल में देखा गया था.

केतकी दवे (Ketki Dave)

Ketki Dave
Ketki Dave Starcast of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Now Doing This

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में केतकी दवे ने दक्षा बेन का किरदार निभाया था. लेकिन शो की क्रिएटिव टीम संग अनबन के चलते केतकी ने शो को बीच में छोड़ दिया था. हालाँकि कुछ समय के बाद केतकी ने दुबारा शो में दक्षा बेन बनकर वापसी की.

अमन वर्मा (Aman Verma)

अमन वर्मा ने इस शो एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जिसका नाम था अनुपम कपाड़िया था. अमन को ‘बिग बॉस 9’ में देखा गया है वही उन्हें आखिरी बार ‘सुपर कॉप्स वर्सेस सुपर विलेंस’ में देखा गया था.

Related posts