‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम स्मृति खन्ना के घर लॉकडाउन में किलकारियां गूंजी थी, स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल 2020 को अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. स्मृति की बेटी का नाम अनायका है. वही हाल ही में 15 अप्रैल 2021 को स्मृति की बेटी अनायका एक साल की पूरी हो चुकी है. स्मृति और गौतम ने बेहद खास अंदाज़ में अपनी बेटी का पहला जन्म दिन मनाया.
टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और उनके पति गौतम गुप्ता ने अपनी बेटी अनायका का पहला जन्मदिन बेहद खास और अलग ढंग से मनाया. दोनों ने बेटी का बर्थडे बैक टू स्कूल थीम में मनाया जिसकी कई तस्वीरें स्मृति ने पाने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में सभी स्कूल ड्रेस पहने नज़र आये. स्मृति चेक शर्ट और ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट में एक स्टूडेंट के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वही बेटी अनायका भी ब्लू कलर की स्कूल ड्रेस पहने बेहद क्यूट लग रही थी. साथ ही गौतम वाइट शर्ट ब्लैक पैंट और टाई लगाए एक हैंडसम स्कूल स्टूडेंट लग रहे थे.
अनायका की बर्थडे पार्टी थीम के साथ साथ उनका केक भी बेहद अनोखा था. इस केक में स्कूल से जुडी चीज़े नज़र आयी. केक पर एक स्कूल बस, बुक्स कलर, पेंसिल नंबर और अल्फाबेट लिखे दिखे वही केक के ऊपर ब्लैक बोर्ड भी नज़र आया जिसपे लिखा था हैप्पी बर्थडे अनायका। ये केक काफी खूबसूरत और अनोखा है. इस पार्टी में स्मृति खन्ना की बहन और जीजा भी स्कूल ड्रेस पहने नज़र आये.
वही इससे पहले स्मृति ने बेटी की एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में बेटी की कुछ झलक को दिखते हुए कई वीडियो को मिला कर एक वीडियो बनाया गया. स्मृत बेटी संग अकसर कई क्यूट वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है.
आपको बतादे की स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता टीवी इंडस्ट्री के गॉरजस कपल्स में से एक माने जाते हैं. स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता को ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ टीवी शो के दौरान प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों ने 23 नवंबर 2017 को करीबी लोगो की मौजूदगी में शादी की, और 2020 में एक बेटी के पेरेंट्स बने.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…