Smriti Khanna having with daughter Anayaka in the pool, hot bikini look went viral
टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. स्मृति ने बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम अनायका है. जल्द ही अनायका एक साल की होने वाली है. स्मृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो अक्सर अपनी बेटी और पति गौतम गुप्ता के साथ कई तस्वीरें शेयर करती है.
स्मृति खन्ना अकसर अपनी बेटी अनायका के साथ तस्वीरें शेयर करती है जो फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में स्मृति पति और बेटी संग गोवा में टाइम बिता रही थी. वह स्मृति ने बेटी और अपनी पूल से कुछ तसवीरे शेयर की, स्मृति फोटोज में बेटी के साथ पूल में इंजॉय करती दिख रही हैं और दोनों बेहद खुश नजर आये. इस पिक में स्मृति ने ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी हुई थी वही अनायका ने क्यूट सी टी शर्ट और पजामा पहना हुआ है साथ ही अनायका की छोटे बालो में बेहद क्यूट छोटी बनी हुई. फैंस स्मृति और अनेका की इन क्यूट तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे है.
वही हाल ही में स्मृति ने बेटी के साथ पहली होली मनाई थी जिसकी कई क्यूट तस्वीरें स्मृति ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिससे फैंस ने काफी पसंद किया था. अक्सर स्मृति बेटी संग ट्विनिंग कपड़े भी पहने नज़र आती है. इतना ही नहीं कई बार स्मृति पति गौतम संग प्रैंक वीडियोस बनी शेयर करती है जिससे फैंस काफी पसंद करते है.
आपको बतादे की स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता टीवी इंडस्ट्री के गॉरजस कपल्स में से एक माने जाते हैं. स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता को ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ टीवी शो के दौरान प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों ने 23 नवंबर 2017 को करीबी लोगो की मौजूदगी में शादी की, और 2020 में एक बेटी के पेरेंट्स बने.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…