Entertainment News

सोहा अली खान बेटी इनाया संग क्वालिटी टाइम बिताने पहुंची पटौदी पैलेस, एंजॉय करती आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया खेमू संग शहर के शोर से दूर इन दिनों पटौदी पैलेस में क्वालिटी टाइम बिता रही है. सोहा पिछले महीने यहां अपनी मां और बेटी के साथ पहुंची थीं. वही अपनी वेकेशन से सोहा ने कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. वेकेशन पर इनाया भी खूब मस्ती करती दिखी.

Soha Ali Khan enjoying with daughter Inaaya Kemmu

सोहा ने बेटी के साथ टाइम बिताते हुए कई तस्वीरें वीडियो शेयर की थी. हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे सोहा इनाया दिखे साथ ही सोहा की गोद में एक बकरी का बच्चा था और इनाया उस बच्चे संग खेलती नज़र आई. पिक शेयर करते हुए सोहा ने लिखा: वी गोट इट. सोहा ने इनाया की एक स्टोरी भी शेयर की जिसमे वो बकरी संग भागती नज़र आयी.

वही इससे पहले सोहा ने बेटी संग खेल में टाइम स्पेंड करते भी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में सोहा और इनाया खेत के बीच में एक डॉगी के साथ खेलती नज़र आई. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, “खेत पर एक दिन.”

Inaaya khemu poured food for peacock

इतना ही नही इससे पहले सोहा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे इनाया पहले मोरो के लिए एक बर्तन में खाना रखती दिखी. उसके बाद वो मोर को आवाज़ लगाकर बुलाती दिखी. फैंस ने इनाया की इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया था.

Soha ali khan shared picture doing Yoga with Inaaya Khemu

वही वीमेन डे के मोके पर सोहा ने बेटी संग योगा करते पिक शेयर की थी. इस पिक में सूर्य निकलता दिखा साथ ही इनाया मम्मी सोहा को कॉपी करते हुए योगा करती नज़र आई. पिक को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा: सूरज और बेटियों।

बता दें कि सोहा अली खान ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला किया था, इसके बाद अपने परिवारवालों से इस बारे में बात की थी. कुणाल और सोहा शादी से पहले ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. करीब 7 सालों तक एक दूसरे को समझकर शादी का फैसला लिया था. सोहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी स्टोरीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago