Entertainment News

किसी ने 85 तो किसी ने 42 की उम्र से शुरू किया अपना बॉलीवुड करियर

बॉलीवुड में आज कल सेलेब्स कम उम्र में ही अपना डेब्यू कर सक्सेस पा लेते है. वही हाल ही में कुछ टाइम पहले ही कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और फेमस भी हो गये वही बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने काफी उम्र होने के बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. आइए तो जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने काफी उम्र बीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा.

पुष्पा जोशी(Pushpa Joshi)

Pushpa Joshi

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में अम्मा का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी ने 85 साल की उम्र बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से पुष्पा जोशी काफी चर्चा में रही. 85 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करना आसान बात नहीं है वही पुष्पा जोशी ने अजय की फिल्म में डेब्यू करके यह साबित कर दिया की टैलेंट की और काम करने कोई उम्र नहीं होती.

बोमन ईरानी(Boman Irani)

Boman Irani

मुन्नाभाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में बोमन ईरानी ने 42 साल की उम्र में डेब्यू किया था, इस फिल्म के बाद बोमन ने काफी सुर्खियां अपने नाम की. कई फिल्मो में बोमन को देखा जा चूका है और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की जाती है. वैसे बोमन का पैशन फोटोग्राफी हैं और बोमन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी रह चुके हैं.

लिलेट दुबे(Lillete Dubey)

Lillete Dubey

लिलेट दुबे ने 44 की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. लिलेट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में महेश भट्ट के सीरियल ‘कभी-कभी’ से की थी. वही उनकी पहली फिल्म 1999 में आयी थी वही फिल्मो में लिलेट को सपोर्टिंग भूमिकाये निभाते देखा गया है.

परेश रावल(Paresh Rawal)

Paresh Rawal

फिल्म फिर हेरा फेरी के बाबू भय्या ने 35 साल की उम्र में फिल्मो में कदम रखा था और आज वो अपनी एक्टिंग से सबकी के दिलो में बस चुके है. परेश रावल 30 से भी ज्यादा सालों से हम सबको एंटरटेन कर रहे हैं.

पीयूष मिश्रा(Piyush Mishra)

Piyush Mishra

‘मकबूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले पीयूष मिश्रा ने 35 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल से’ 1998 में रिलीज हुई थी. पीयूष मिश्रा एक्टर के साथ थिएटर आर्टिस्ट, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.

किरण खेर(Kirron Kher)

Kirron Kher

वही इस लिस्ट में किरण खेर भी शामिल है. किरण खेर ने पंजाबी फिल्म से 38 साल की उम्र में एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया था. वही बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘दोस्ताना’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में किरण ने मां का किरदार निभाया और काफी फेमस रही.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago