Some at the age of 85 and some started their Bollywood career at the age of 42
बॉलीवुड में आज कल सेलेब्स कम उम्र में ही अपना डेब्यू कर सक्सेस पा लेते है. वही हाल ही में कुछ टाइम पहले ही कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और फेमस भी हो गये वही बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने काफी उम्र होने के बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. आइए तो जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने काफी उम्र बीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा.
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में अम्मा का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी ने 85 साल की उम्र बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से पुष्पा जोशी काफी चर्चा में रही. 85 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करना आसान बात नहीं है वही पुष्पा जोशी ने अजय की फिल्म में डेब्यू करके यह साबित कर दिया की टैलेंट की और काम करने कोई उम्र नहीं होती.
मुन्नाभाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में बोमन ईरानी ने 42 साल की उम्र में डेब्यू किया था, इस फिल्म के बाद बोमन ने काफी सुर्खियां अपने नाम की. कई फिल्मो में बोमन को देखा जा चूका है और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की जाती है. वैसे बोमन का पैशन फोटोग्राफी हैं और बोमन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी रह चुके हैं.
लिलेट दुबे ने 44 की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. लिलेट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में महेश भट्ट के सीरियल ‘कभी-कभी’ से की थी. वही उनकी पहली फिल्म 1999 में आयी थी वही फिल्मो में लिलेट को सपोर्टिंग भूमिकाये निभाते देखा गया है.
फिल्म फिर हेरा फेरी के बाबू भय्या ने 35 साल की उम्र में फिल्मो में कदम रखा था और आज वो अपनी एक्टिंग से सबकी के दिलो में बस चुके है. परेश रावल 30 से भी ज्यादा सालों से हम सबको एंटरटेन कर रहे हैं.
‘मकबूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले पीयूष मिश्रा ने 35 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल से’ 1998 में रिलीज हुई थी. पीयूष मिश्रा एक्टर के साथ थिएटर आर्टिस्ट, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.
वही इस लिस्ट में किरण खेर भी शामिल है. किरण खेर ने पंजाबी फिल्म से 38 साल की उम्र में एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया था. वही बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘दोस्ताना’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में किरण ने मां का किरदार निभाया और काफी फेमस रही.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…