बॉलीवुड में आज कल सेलेब्स कम उम्र में ही अपना डेब्यू कर सक्सेस पा लेते है. वही हाल ही में कुछ टाइम पहले ही कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और फेमस भी हो गये वही बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने काफी उम्र होने के बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. आइए तो जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने काफी उम्र बीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा.
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में अम्मा का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी ने 85 साल की उम्र बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से पुष्पा जोशी काफी चर्चा में रही. 85 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करना आसान बात नहीं है वही पुष्पा जोशी ने अजय की फिल्म में डेब्यू करके यह साबित कर दिया की टैलेंट की और काम करने कोई उम्र नहीं होती.
मुन्नाभाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में बोमन ईरानी ने 42 साल की उम्र में डेब्यू किया था, इस फिल्म के बाद बोमन ने काफी सुर्खियां अपने नाम की. कई फिल्मो में बोमन को देखा जा चूका है और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की जाती है. वैसे बोमन का पैशन फोटोग्राफी हैं और बोमन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी रह चुके हैं.
लिलेट दुबे ने 44 की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. लिलेट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में महेश भट्ट के सीरियल ‘कभी-कभी’ से की थी. वही उनकी पहली फिल्म 1999 में आयी थी वही फिल्मो में लिलेट को सपोर्टिंग भूमिकाये निभाते देखा गया है.
फिल्म फिर हेरा फेरी के बाबू भय्या ने 35 साल की उम्र में फिल्मो में कदम रखा था और आज वो अपनी एक्टिंग से सबकी के दिलो में बस चुके है. परेश रावल 30 से भी ज्यादा सालों से हम सबको एंटरटेन कर रहे हैं.
‘मकबूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले पीयूष मिश्रा ने 35 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल से’ 1998 में रिलीज हुई थी. पीयूष मिश्रा एक्टर के साथ थिएटर आर्टिस्ट, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.
वही इस लिस्ट में किरण खेर भी शामिल है. किरण खेर ने पंजाबी फिल्म से 38 साल की उम्र में एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया था. वही बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘दोस्ताना’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में किरण ने मां का किरदार निभाया और काफी फेमस रही.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…