किसी ने 85 तो किसी ने 42 की उम्र से शुरू किया अपना बॉलीवुड करियर

Some at the age of 85 and some started their Bollywood career at the age of 42

बॉलीवुड में आज कल सेलेब्स कम उम्र में ही अपना डेब्यू कर सक्सेस पा लेते है. वही हाल ही में कुछ टाइम पहले ही कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और फेमस भी हो गये वही बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने काफी उम्र होने के बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. आइए तो जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने काफी उम्र बीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा.

पुष्पा जोशी(Pushpa Joshi)

Pushpa Joshi
Pushpa Joshi

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में अम्मा का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी ने 85 साल की उम्र बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से पुष्पा जोशी काफी चर्चा में रही. 85 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करना आसान बात नहीं है वही पुष्पा जोशी ने अजय की फिल्म में डेब्यू करके यह साबित कर दिया की टैलेंट की और काम करने कोई उम्र नहीं होती.

बोमन ईरानी(Boman Irani)

Boman Irani
Boman Irani

मुन्नाभाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में बोमन ईरानी ने 42 साल की उम्र में डेब्यू किया था, इस फिल्म के बाद बोमन ने काफी सुर्खियां अपने नाम की. कई फिल्मो में बोमन को देखा जा चूका है और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की जाती है. वैसे बोमन का पैशन फोटोग्राफी हैं और बोमन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी रह चुके हैं.

लिलेट दुबे(Lillete Dubey)

Lillete Dubey
Lillete Dubey

लिलेट दुबे ने 44 की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. लिलेट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में महेश भट्ट के सीरियल ‘कभी-कभी’ से की थी. वही उनकी पहली फिल्म 1999 में आयी थी वही फिल्मो में लिलेट को सपोर्टिंग भूमिकाये निभाते देखा गया है.

परेश रावल(Paresh Rawal)

Paresh Rawal
Paresh Rawal

फिल्म फिर हेरा फेरी के बाबू भय्या ने 35 साल की उम्र में फिल्मो में कदम रखा था और आज वो अपनी एक्टिंग से सबकी के दिलो में बस चुके है. परेश रावल 30 से भी ज्यादा सालों से हम सबको एंटरटेन कर रहे हैं.

पीयूष मिश्रा(Piyush Mishra)

Piyush Mishra
Piyush Mishra

‘मकबूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले पीयूष मिश्रा ने 35 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘दिल से’ 1998 में रिलीज हुई थी. पीयूष मिश्रा एक्टर के साथ थिएटर आर्टिस्ट, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं.

किरण खेर(Kirron Kher)

Kirron Kher
Kirron Kher

वही इस लिस्ट में किरण खेर भी शामिल है. किरण खेर ने पंजाबी फिल्म से 38 साल की उम्र में एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया था. वही बॉलीवुड में ‘रंग दे बसंती’, ‘दोस्ताना’, और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में किरण ने मां का किरदार निभाया और काफी फेमस रही.

Related posts